26.4 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में सीनियर ग्रुप के खेल दिवस का आगाज़..

Ashoka time’s…26/12/24

आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 से स्कूल प्रांगण में सीनियर ग्रुप का वार्षिक एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ जोकि 28 दिसंबर 2024 तक चलेगा। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री भूपेंद्र वर्मा (DSO Sirmaur ), स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा उपस्थित थे।

स्कूल प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र वर्मा (DSO Sirmaur) का स्वागत करते हुए उनका परिचय उपस्थित सभी सदस्यों से करवाया तथा इस अवसर पर उपस्थित होने पर उनका धन्यवाद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल का ध्वज फहराया गया। खेल दिवस की शुरुआत मशाल को प्रज्वलित करके की गई।

सर्वप्रथम स्कूल के मनु हाउस, श्रवण हाउस, अजीत सिंह हाउस और ध्रुव हाउस के खिलाड़ियों ने परेड की तथा उपस्थित मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना को कायम रखने की शपथ ली। विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए बैलून सेरेमनी, पिजन सेरेमनी, डंबल ड्रिल, लेजियम ड्रिल, पोम पोम ड्रिल, डांडिया ड्रिल, योगा प्रस्तुत किया।

विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किए।

इस अवसर पर उपस्थित कक्षा छठी के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इन खेल प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया तथा शारीरिक प्रशिक्षक (HOD )डॉ कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा,सुधीर कुमार, अमित कुमार, भगवंत सिंह एवं सभी अध्यापकों के अथक प्रयासों को सराहा।अंडर 15 बॉयज 800 मी रेस में रमन कुमार प्रथम भावेश भार्गव द्वितीय प्रांजय तोमर तृतीय अंडर 15 गर्ल्स 800 मी रेस काशवी तोमर प्रथम आयुषी सैनी द्वितीय वंशिका तृतीय 13 बॉयज 100 मी रेस वैभव चौहान प्रथम आदित्य सिंह द्वितीय सानिध्य शर्मा तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स

100 मी रेस

दिव्या चौधरी प्रथम

चैतन्य चौहान द्वितीय

वैभवी चौहान तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स

लॉन्ग जंप

समृद्धि पाल प्रथम

सानवी भारद्वाज द्वितीय

इशप्रीत कौर तृतीय

अंडर 15 बॉयज

लांग जंप

अक्षत राय प्रथम

प्रांजय तोमर द्वितीय

अविजोत सिंह तृतीय

अंडर 15 बॉयज़

हाई जंप

अक्षित राय प्रथम

अर्शदीप सिंह द्वितीय

दिव्यांश ठाकुर तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स

हाई जंप

कुमारी सारा ठाकुर प्रथम आरोही गुप्ता द्वितीय

अक्षदा यादव तृतीय

अंडर-19 बॉयज

लांग जंप

गुरमनप्रीत सिंह प्रथम

मोहम्मद रायद द्वितीय

राहुल साऊ तृतीय

अंडर 19 गर्ल्स

लॉन्ग जंप

शर्लिन कौर प्रथम

मर्लिन कौर द्वितीय

प्रियांशु तोमर तृतीय

अंडर-19 बॉयज

800 मी रेस

राहुल साऊ प्रथम

यशवर्धन राणा द्वितीय

यश धुरकारी तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स

200 मी रेस

श्वेता जोशी प्रथम

समृद्धि पाल द्वितीय

सानवी भारद्वाज तृतीय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles