द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन….
Ashoka Times…18 August 23 paonta Sahib

जामनी वाला रोड पर स्थित “द स्कॉलर्स होम” स्कूल की प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि 8 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक (अंडर-14) एस जी एफ आई (पांवटा ब्लॉक) टूर्नामेंट का आयोजन बीबी जीत कौर स्कूल में हुआ जिसमें हमारे विद्यालय ने अंडर 14 गर्ल्स ने बैडमिंटन में प्रथम स्थान हासिल किया उसमें खिलाड़ी जैसमिन कौर, एमांडी नक्षत्रा, आरोही गुप्ता, निवृत्ति चौधरी और आर्या मलिक शामिल थे।
शतरंज में हमारे स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जिसमें खिलाड़ी यामिनी भारद्वाज थी।
एथलेटिक्स में 4*100 मीटर रिले रेस में हमारे विद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसमें पलक, भवनीत कौर, राधिका चौधरी और काशवी तोमर शामिल थी।

जूडो में चक्षु ने गोल्ड मेडल, कुमारी सारा, राधिका, और नवनप्रीत कौर ने रजत पदक हासिल किया।
लड़कों की प्रतियोगिता में बैडमिंटन में हमारे विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें शौर्य शर्मा, भुवन्यु शर्मा, नामित बतान, दिव्यांश देव चौहान और पीयूष अत्रि ने भाग लिया।
जूडो में शौर्य शर्मा ने रजत पदक, सानिध्य शर्मा और इशमीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
एथलेटिक्स( ऊंची कूद ) में भावेश भार्गव ने रजत पदक प्राप्त किया।
इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निर्देशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है ।तथा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है l
इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD Sports), रोहित शर्मा, प्रवीण ठाकुर, निशा ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर राजपूत व रमणीक सहोता को भी हार्दिक बधाई दी।
Congress नेता के भाई की हत्या वाली जगह छानबीन करती FSL team…
मुख्यमंत्री के जिला सिरमौर प्रवास में आंशिक संशोधन
राजधानी सहित पहाड़ों में बेतरतीब भवन निर्माण और सही जल निकासी नहीं होने से दोगुनी हुई आपदा…