तलाशी के दौरान व्यक्ति के घर से देसी शराब की 46 बोतलें बरामद…
Ashokatime’s…10 November

घुमारवी थाना पुलिस प्रभारी रजनीश ठाकुर के नेतृत्व में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से देसी शराब की 46 बोतलें बरामद की गई।
व्यक्ति की पहचान शेर सिंह 62 वर्षीय पुत्र शिवराम निवासी रंगलोह डाकघर भुल्सवाए घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
बता दें कि व्यक्ति भुल्सवाए पंचायत के रंगलोह गांव के पास पुलिस को देखकर घबरा गया वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति के घर में तलाशी ली तो संतरा की 46 बोतले बरामद की गई।

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भुल्सवाए पंचायत के गांव रंगलोह गांव में एक व्यक्ति से देसी शराब संतरा मार्केट 46 बोतलें बरामद की गई है ।मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही हैं।