News

डेरा सच्चा सौदा नामचर्चा का आयोजन 9 अक्तूबर रविवार से…

Ashoka Times…7 अक्तूबर 

animal image

पांवटा साहिब – डेरा सच्चा सौदा हिमाचल प्रदेश की समस्त साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया जा रहा है

दीपक बरेजा व जोगिन्द्र पाल इंसा ने बताया कि इस नामचर्चा का आयोजन 9 अक्तूबर रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक मैनकाइंड के सामने वाले मैदान तक किया जा रहा है।

दीपक बरेजा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस विशाल नामचर्चा कार्यक्रम में डेरा अनुयायियों द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य भी किये जाएंगे।

animal image

इस नामचर्चा कार्यक्रम में लगभग दस हज़ार अनुयायियों द्वारा शिरकत की जाएगी ।आप सभी इस नामचर्चा कार्यक्रम में सपरिवार आमन्त्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *