Ashoka time’s…10 july 25
आज दिनांक 10 .07..2025 को डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक नैतिक मूल्य शिक्षा , अनुशासन ,चरित्र , और संस्कार पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को कहा कि चरित्र और संस्कार यदि अच्छा हें तो व्यक्ति अपने लक्ष्य से कभी भटक नहीं सकता । जो व्यक्ति अपने उच्च चरित्र और संस्कार के लिए जाना जाता हैं वह हमेषा इस समाज में सम्मान पाता हैं क्योंकि कहा भी गया हैं विदेषेषु धनं विद्या व्यसनेषु धनं मतिःपरलोके धनं धर्मःषीलं सर्वत्र वै धनम अर्थात विदेष में विद्या धन हैं , संकट में बुद्वि धन हैं परलोक में धर्म धन हैं और षील या चरित्र सर्वत्र ही धन हैं । चरित्र की यत्नपूर्वक रक्षा करनी चाहिए। धन तो आता जाता रहता हैं। धन के नष्ट होने पर भी चरित्र सुरक्षित रहता हैं , लेकिन चरित्र नष्ट होने पर सबकुछ नष्ट हो जाता है। हर विद्यार्थी को जीवन आदर्शवाद साथ जीना चाहिए। जो विद्यार्थी , विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों मूल्यों को अपनाकर आगे बढता हैं वह भविष्य में अवष्य ही महानता कि साथ समाज में प्रतिष्ठित नागरीक के रूप में सुषोभित होेते है।
विद्यालय के अध्यापक श्री धनवीर षर्मा ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि षिक्षा मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण भाग हैं जिससे व्यक्ति के जीवन की दिषा और दषा दोनों बदल जाती हैं। संस्कार मनुष्य के जीवन का सार हैं। अच्छे संस्कारों से ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण तथा विकास होता हैं षिक्षा और संस्कारों से ही अच्छे चरित्र का निर्माण होता हैं। श्री षर्मा ने ईष्वर पर विष्वास , सहनषीलता और कर्तव्यनिष्ठा आदि गुणों का समावेष अपने व्यक्तित्व में विद्यार्थियों को करने के लिए कहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेन्द्र गोयल ने बताया कि हमारे विद्यालय का मोटो अनुषासन , चरित्र , षिक्षा और संस्कार है। बच्चों को उच्चकोटि की षिक्षा के साथ -साथ उच्चकोटि के संस्कारों जैसे ईमानदारी , आत्मानुषासन, उज्जवल चरित्र ,सच्चाई , षिष्टाचार की भी अति आवष्यकता है। इस कारण समय – समय पर चरित्र और संस्कारों से जुडे कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाते रहते हैं आज का कार्यक्रम भी इसी कार्यक्रम का हिस्सा था , ताकि विद्यार्थियों के उज्ज्वल चरित्र का निर्माण हो सके ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल और विद्यालय का समस्त स्टाॅफ और विद्यार्थी उपस्थित थे ।
प्रधानाचार्य
डी0ए0वीएन0
पब्लिक स्कूल ददाहू
जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022
9418182257, 98168
52257