26.4 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

डाॅ बिंदल और विधायक सुखराम सहित 50 से अधिक लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज…

Ashoka Times…16 June 2025

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल और पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी सहित अन्य 50 से अधिक लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह मामला सिरमौर जिले के माजरा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 (BNS की धारा 163) का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज किया गया है। इन नेताओं और उनके समर्थकों ने बीते शनिवार को माजरा क्षेत्र में एक पंचायत से कथित युवती के मुस्लिम समुदाय के लड़के के साथ भागने मामले में धरना-प्रदर्शन किया था, जबकि धारा इलाके में 5 या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

मामला दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक टकराव के बाद उपजे तनाव से जुड़ा है। पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों में धारा 163 लागू की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। बावजूद इसके शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल और विधायक चौधरी के नेतृत्व में 50 से अधिक लोग क्षेत्र में इकट्ठा हुए और युवती के मामले में प्रदर्शन किया। पुलिस ने इसे धारा 163 का सीधा उल्लंघन मानते हुए प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों पर मामला दर्ज किया है।

उपद्रवियों पर पुलिस की कार्रवाई ….ये भी पढ़ें 

https://www.ashokatimes.live/माजरा-किरतपुर-उपद्रवियों/ 

यह पूरा घटनाक्रम हिंदू समुदाय की एक युवती के कथित अपहरण के बाद सामने आया है, जिसके आरोप विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक युवक पर लगे हैं। अपहृत युवती को हाल ही में अंबाला के साहा से बरामद किया गया है और उसके बयान सोमवार को अदालत में दर्ज किए जिसमें सूत्र बता रहे हैं कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थ

उधर, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए और धारा 163 लागू होने के कारण, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर, एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित क्षेत्र में धारा 163 प्रभावी है, और उन सभी लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने इस धारा का उल्लंघन करते हुए धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles