ट्रक बाइक टक्कर में 39 वर्षीय की दर्दनाक मौत….
Ashoka Times….16 January 2025

पांवटा साहिब के नई वाला में ट्रक और बाइक की टक्कर के कारण बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गयाहै।
पांवटा साहिब नारीवाला के समीप सड़क हादसा हुआ। ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक चालक राजीव कुमार सिंह (39) की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को एक ट्रक पांवटा की तरफ से आया। ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क पर बिना इंडीगेटर लाइट को जलाए खड़ा कर दिया। उसी समय एक बाइक पांवटा की तरफ से स्पीड में आई जो ट्रक की चालक साइड की पिछली तरफ टकरा गई। बाइक चालक का नाम राजीव कुमार सिंह (39) पुत्र अजय कुमार निवासी गांव व पोस्ट ऑफिस राजबन बताया जा रहा है। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुरुवाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र कि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर पुरुवाला थाना पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है