24.8 C
New York
Wednesday, August 13, 2025

Buy now

ज्वेलर्स दुकानों की सुरक्षा को लेकर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा…

चोरी और संदेहास्पद लोगों से ना खरीदें सोने चांदी का सामान…DSP

ASHOKA TIMES….14 February

पांवटा साहिब के डीएसपी कार्यालय में ज्वेलर्स एसोसिएशन की एक बैठक की गई जिसमें शहर के सभी मौजूद ज्वेलर्स को बुलाया गया बैठक में ज्वेलर्स को सुरक्षा को लेकर कई जानकारियां और नियमों से अवगत करवाया गया।

ज्वैलर्स दुकानो की सुरक्षा को लेकर विभिन्न सुरक्षा बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई इस दौरान सभी मौजूद ज्वेलर्स का एसडीपीओ द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद दुकानों की सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

1. सभी ज्वैलर्स को धारा 411 भा0 द0स0 के बारे मे अवगत करवाया गया व हिदायत करी गई कि इसके उपरान्त भी यदि कोई भी ज्वैलर इस प्रकार से चोरी के आभूषण खरीद फरोक्त करने की गतीविधि मे संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाऐगी

2. सभी ज्वैलर्स को बतलाया गया कि अगर कोई व्यक्ति उनके पास बिना बिल या बिना शपथ पत्र के गहने बेचने के लिये आता है तो तुरन्त उसकी सूचना स्थानीय पुलिस या विक्रेता के परिजनो को सूचित करे ।

3. सभी ज्वैलर्स को बतलाया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिसका स्वर्ण आभूषणो को चूरा कर बाजार मे बेचने की गतीविधियो मे संलिप्त होने का अंदेशा हो तो उसके बारे मे तुरन्त स्थानीय पुलिस सूचित करे।

4. सभी ज्वैलर्स को हिदायत करी गई कि होली मेले के दौरान अपनी दुकानो मे CCTV कैमरा लगवाये व उनका फोकस सडक की तरफ रखे ।

5. सभी ज्वैलर्स के साथ अधोहस्ताक्षरी व उप मण्डल स्तर पर गठित QRT/Special Squad टीम के सदस्य आ0 रोशन न0 164 का मोबाईल न0 8988488221 सांझा किया गया व हिदायत करी गई कि कोई भी उपरोक्त विषय के सन्दर्भ मे सूचना हो तो इन मोबाईल नम्बरो पर तुरन्त सूचित करे ताकि समय रहते पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जा सके ।

बैठक मे निम्नलिखित ज्वैलर्स मालिक उपस्थित रहेः-

1. राकेश कुमार

2. प्रदीप कुमार

3. नरेश वर्मा

4. सरबजीत सिंह

5. सुमेश वर्मा

6. नाफिस कश्मीरी ज्वैलर्स

7. अभिजीत मंगलवार

8. विशाल

9. रजत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles