22.7 C
New York
Monday, August 4, 2025

Buy now

जिला सिरमौर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 898 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु 10 नवम्बर को होगी काउंसिलिंग -कर्म चंद

Ashoka time’s…6 November 23 

नाहन, 6 नवम्बर। सिरमौर जिला में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडिकल व मैडिकल के 898 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग की तिथि 10 नवम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। यह काउंसलिग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय नाहन में निर्धारित तिथिा को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भा होग। 

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर करम चन्द ने बताया कि जिला सिरमौर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 420 पद, प्र०स्ना०अ० (नॉन मेडिकल) के कुल 306 तथा प्र०स्ना०अ० मैडिकल के कुल 172 पदों की भर्ती हेतु काउंसलिंग की जायेगी।

उप निदेशक ने अवगत करवाया कि प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 420 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 154 पदों के लिए सितम्बर, 2001 बैच, स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 5 पदों के लिए 2005 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 52 पदों के लिए मई, 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग के 67 पदों के लिए 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी०पी०एल०) के 16 पदों के लिए 2004 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 3 पदों के लिए 2016 बैच निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति में सामान्य वर्ग के 81 पदों के लिए 2004 बैच, अनुसूचित जाति (बी०पी०एल०) वर्ग के 16 पदों के लिए 2004 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित) 4 पदों के लिए अब तक के बैच, व अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 17 पदों के लिए 2004 बैच अनु0 जनजाति (बी०पी०एल०) वर्ग के 05 पदों के लिए मार्च 2006 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा ।

कर्म चंद ने बताया कि अतिरिक्त प्र०स्ना०अ० (नॉन मैडिकल) के कुल 306 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 108 पदों के लिए 1999 बैच, स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए 2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 39 पदों के लिए 2002 बैच अन्य पिछड़ा वर्ग के 49 पदों के लिए 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी०पी०एल०) के 12 पदों के लिए 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 3 पदों के लिए अब तक के बैच निर्धारित किये गये हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के 60 पदों के लिए अगस्त, 2006 बैच, अनुसूचित जाति (बी०पी०एल०) वर्ग के 12 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतन्त्रता सेनानियों) के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए अब तक के बैच तथा अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 11 पदों के लिए 2008 बैच, अनु0 जनजाति बी०पी०एल० के 04 पदों के लिए 2018 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि प्र०स्ना0अ0 (मेडिकल) के कुल 172 पदों की भर्ती भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 62 पदों के लिए 2002 बैच, स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 2 पदों के लिए 2007 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 21 पदों के लिए 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 28 पदों के लिए 2006 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी०पी०एल०) के 06 पदों के लिए अब तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 1 पद के लिए अब तक के बैच निर्धारित किये गये हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के 34 पदों के लिए 2006 बैच, अनुसूचित जाति (बी०पी०एल०) वर्ग के 6 पदों के लिए 2012 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतन्त्रता सेनानियों) के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए अब तक के बैच तथा अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 6 पदों के लिए 2006 बैच, अनु0 जनजाति बी०पी०एल० के 02 पदों के लिए मार्च 2013 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने कहा कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से जिन पात्र अन्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं उन्हें कॉल लेटर डाक द्वारा प्रेषित किये जा चुके हैं जिसकी विस्तृत सूचना उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉगपर भी अपलोड की जा चुकी है। परन्तु फिर भी यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। कॉल लेटर, बायोडाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची, वांछित दस्तावेजों की चैक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

30 नवम्बर तक राशन कार्ड धारक करवाएं E-KYC…

गिरिपारवासियों को ST Certificate issue करने के लिए सुक्खू सरकार को दिवाली तक का Ultimatum…

हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहना चाहिए-हर्षवर्धन चौहान

पांवटा साहिब के अनियंत्रित चौराहे…भगवान भरोसे

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles