जिला अधिकारी ने दिए पहाड़ों को जिलाटिन से उड़ाने के गैर-कानूनी आदेश….नाथूराम
Ashoka Times….21 फरवरी 2025

हिमाचल प्रदेश के नेशनल हाईवे 707 की कटिंग के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिलाटिन से पहाड़ों को उड़ाने के आदेश पूरी तरह से गैर कानूनी है । जिसको लेकर नाथूराम चौहान ने प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और पहाड़ों के मुद्दों को बेखौफ होकर उठाने वाले नाथूराम चौहान ने एक बार फिर जिला अधिकारी के भ्रामक आदेशों को गैर कानूनी बताया है ।उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश के सुपर मुख्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान के आदेशों के बाद डीसी सिरमौर द्वारा पहाड़ों को जिलाटिन से उड़ाने के आदेश जारी किए गए, यह आदेश पूरी तरह से भ्रामक है और सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ एनजीटी के आदेशों की भी अवहेलना करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमालय का पहाड़ दुनिया में सबसे युवा पहाड़ है जो अभी बन रहा है ऐसे में जिलेटिन से पहाड़ों को तोड़ना सीधे-सीधे इन पहाड़ों को कमजोर कर देना है जिसके कारण आने वाले समय में बड़ी त्रासदी यहां रहने वाले लोगों को उठानी होगी।
उन्होंने कहा कि डीसी सिरमौर द्वारा कंट्रोल जिलेटिन ब्लास्ट करने के लिए आदेश दिए हैं उन्होंने आरोप लगाए कि ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे जिलेटिन के ब्लास्ट को कंट्रोल किया जा सके जब जिलेटिन से ब्लास्ट होता है तो उसे कंट्रोल करने की तकनीक आज तक किसी भी देश ने इजाद नहीं की है फिर आखिर डीसी सिरमौर ये आदेश किस आधार पर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि खूबसूरत जंगल पहाड़ नदियां इन सभी को विकास के नाम पर बुरी तरह से घोषित किया जा रहा है पहाड़ों को तोड़कर नदी नालों में बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी डाली जा रही है जिसके कारण जिला सिरमौर के शिलाई का प्राकृतिक वातावरण बुरी तरह से नुकसान झेल रहा है। उन्होंने डीसी सिरमौर से तुरंत अपने आदेशों को वापस लेने की गुजारिश की है ताकि प्रकृति के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोका जा सके।