28.5 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

जमानत पर छूटा व्यक्ति 5 किलो चरस के साथ गिरफतार…

Ashoka time’s…15 Feb 25 

सिरमौर पुलिस की SIU Team द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र पच्छाद में पहले से नशा तस्करी के मामले में जमानत पर छूटे 1 शख्स को करीब पौने 5 किलो चरस अथवा भांग के साथ रंगे हाथों दबोचे जाने की अपुष्ट News सूत्रों के हवाले से मिली है। बताया जा रहा है कि, इस बारे ND&PS Act के तहत FIR दर्ज हो चुकी है, हालांकि सिरमौर पुलिस अथवा SP office से अधिकारिक Press Note अब तक न मिलने से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। आरोपी तस्कर राकेश कुमार उर्फ राहुल नौहराधार तहसील अथवा पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के गांव भुजोंड का रहने वाला बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इसके खिलाफ पहले भी जिला बिलासपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज Case Court में विचाराधीन है और जमानत के बाद फिर से उसी धंधे में लग गया। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने डुंगाघाट रैनशेलटर (NH 907A) में इसके पिट्ठू Bag से 04 किलो 720 ग्राम चरस (भांग) बरामद की। इसके अलावा करीब 19700/- ₹ बरामद होने की भी अपुष्ट जानकारी है। पुलिस भर्ती के चलते अधिकारी व्यस्त हो सकते हैं और अधिकारिक बयान अभी तक आया नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles