जब अचानक बैंक सुरक्षा देखने के लिए पहुंचे डीएसपी रमाकांत ठाकुर….
Ashoka Times…3 April

बैंकों में सुरक्षा को लेकर डीएसपी रमाकांत ठाकुर खुद बैंकों में पहुंच गए, इस मौके पर उन्होंने कुछ विशेष निर्देश भी बैंक अधिकारियों को दिए हैं।
दरअसल बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस के आला अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते अक्सर बड़ी लूटपाट में बैंक और उसके आसपास का क्षेत्र ही अपराधी अपनाते हैं। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम देखने के लिए DSP रमाकांत ठाकुर शहर में स्थित निजी बैंकों में ग्राहक संबंधी सुरक्षाओं को लेकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे व बैंकों के शाखा प्रभारियों को सुरक्षा संबन्धी मापदण्ड को लेकर निर्देशभी दिये। उन्होंने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहको को लेन- देन के समय शाखा की तरफ से किस प्रकार की सुरक्षा दी जानी चाहिए तथा बैंकों में लगे सीoसीoटीoवीo कैमरो व सुरक्षा कर्मियों का भी निरीक्षण किया गया सुरक्षा कर्मियो को ड्यूटी पर चौकस रहने की हिदायत दी गई तथा शाखा प्रभारियों को निर्देश दिये गये की बैंक का सुरक्षा कर्मी बैंक के भीतर ना होकर बैंक के मुख्य द्वार पर तैनात रहे, बैंक के मुख्य द्वार को ज्यादा बन्द रखा जाए, बैंक में किसी भी तरह से अपना चेहरा या पहचान छुपा कर प्रवेश करने वाले व्यक्ती/ संदिग्ध बैंक में प्रवेश ना करने दिया जाए, सीoसीoटीoवीo कैमरो की दृष्टता मुख्य सड़क की और रखे ताकी अपराध करके फ़रार होने वाले अपराधी का हुलिया व दिशा का पता लगाया जा सके, जिससे पुलिस को अपराधी की पहचान कर आरोपी तक पहुँचने में सहयोग मिल सके।
सिंगल रहने के क्या है फायदे…अगर घर के लोग शादी के लिए बना रहे हैं दबाव तो गिनवाए ये फायदे ….

आप बचा सकते हैं एक मासूम की जान, पिता ने की सोशल मीडिया के लोगों से अपील…
5 अप्रैल को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, समय पर निपटाएं अपने काम
पंचायतों में उपचुनाव की तारीख घोषित…DC सिरमौर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी…
गहरी खाई में गिरी पिकअप दो लोगों ने गंवाई जान…. यहां पहले भी हुए हैं दर्दनाक हादसे