21.5 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

चोरों ने फिर उड़ाए पानी के मीटर, शहर की सड़कों पर रात भर घूमते हैं संदिग्ध… watch Video 

पांवटा पुलिस आखिर कहां कर रही गश्त….

Ashoka Times….8 फरवरी 24 पांवटा साहिब 

पांवटा साहिब में लगातार पानी के मीटर चोरी होने के मामलों पर पुलिस विराम नहीं लग पा रही है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर पांच पांवटा साहिब में एक बार फिर पानी के मीटर चोरों ने चोरी किए हैं जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है।

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले गुरचण सिंह ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए बताया उनके घर में 6 फरवरी देर रात 1:40 पर उनके पानी का मीटर चोरी हुआ है सीसीटीवी में सामने आया है कि एक पतला लंबे कद का युवक दीवार बांधकर रात को आता है और बेवकूफ होकर मी निकालकर आसानी से चला जाता है।

पांवटा साहिब की जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर शहर के पाॅश एरिया में अगर चोरी की यह हालत है तो शहर के बाकी हिस्सों में क्या कहर चोरों द्वारा ढाया जा रहा होगा, क्योंकि चोरी के अधिकतर मामले पुलिस दर्ज करने से भी कतराती है।

आपको बता दें इससे पहले हाउसिंग बोर्ड, हिमुडा कॉलोनी और वार्ड नंबर 5 के कई घरों से दर्जनों पानी के मीटर चोरों ने चोरी किए हैं और अब तक पुलिस इन मामलों में किसी तरह का कोई भी सूराग पता नहीं लगा पाई है जबकि पुलिस के पास कईं पुख्ता सबूत और सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

वार्षिक परीक्षाओं के मददेनजर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करे पुलिस विभाग-सुमित खिमटा

स्कूली बच्चों ने गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल,नाहन में हासिल किए आपदा प्रबंधन के कौशल

सदियां बीत जाने के बाद भी संगड़ाह में अपनी रफ्तार से चल रहे हैं डेढ़ दर्जन घराट

पांवटा में ठेकेदार कर रहा था बिजली चोरी, विभाग ने लगाया 28000 रुपए जुर्माना….

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles