चिट्टे के साथ मां-बेटा गिरफ्तार…पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता…नशे से कमाई 63000 रूपए भी बरामद…

Ashoka Times…..30 January 02025
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में युवा पीढ़ी को खत्म कर रहे चिट्टे नशे के साथ मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है माना जा रहा है कि यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
लंबे समय से पुलिस को उक्त परिवार के बारे में शिकायतें मिल रही थी पहले भी कई बार रीड की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार को पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि सुन्दरी पत्नी बादल निवासी वार्ड न. 10 नजदीक कृपाल शिला गुरुद्वारा देवीनगर पाँवटा साहिब व उसका बेटा अक्षय अपने रिहाईशी मकान में चिट्टा/हेरोईन बेचने का धन्धा करते है। यदि इसी समय इसके रिहाईशी मकान की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा/हैरोईन बरामद हो सकती है। जिस पर सुन्दरी उपरोक्त के रिहाईशी मकान की तलाशी सुन्दरी व उसके बेटे अक्षय की मौजूदगी में नियमानुसार अमल में लाई गई। दौराने तलाशी 8 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/हैरोईन तथा 63000 रूपय की करंसी नोट ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। जिस पर उपरोक्त सुन्दरी तथा अक्षय के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब मे ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

*सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….*
बताया जा रहा है कि उक्त परिवार पिछले कई वर्षों से नशे का कारोबार कर रहा है और सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी भी इस परिवार ने नशे के बल पर बनाई है।
वह इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नशे की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है इसलिए नशा माफियाओं पर बिल्कुल भी नर्मी नहीं बरती जाएगी। बुधवार को पुलिस ने काफी पुराने समय से नशे का धंधा करने वाले मां बेटे को गिरफ्तार किया है।