News

गिरिपार क्षेत्र की बेटी बनी सहायक प्रोफैसर… क्षेत्र में खुशी की लहर 

Ashoka time’s…4 may 23 

animal image

शिलाई गिरिपार क्षेत्र गवाली पंचायत के घासन गांव की निर्मला चौहान कॉलेज कैडर की सहायक प्रोफैसर बनने में सफल हुई है।इतिहास विषय में निर्मला ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया था।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया। गरीब व किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली निर्मला चौहान की सफलता में भाई बृज मोहन का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने गरीबी का सामना करते हुए व पिता के अभाव में निर्मला की शिक्षा को पूर्ण करने के लिए हर संभव कोशिश की।

भाई की कोशिश का परिणाम है कि निर्मला अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। हालांकि, होशियार बेटी ने दो सरकारी महकमों में भी नौकरी हासिल कर ली थी, लेकिन बेटी की जिद थी कि वो उच्च शिक्षा विभाग में अध्यापन का ही कार्य करेगी।

animal image

प्रोफैसर जगदीश चौहान ने कहा कि निर्मला के भाई का बड़ा योगदान रहा है। दिन-रात मेहनत कर बहन को पढ़ाया।

पारंपरिक छड़ी यात्रा के साथ शुरू हुआ मां भंगाईणी मेला…

हरियाणा से 78 पेटी शराब की जा रही थी तस्करी पुलिस ने यू बिछाया जाल…

सात्विक, राजसी और तामसिक भोजन आप पर किस तरह डालते है प्रभाव… पढ़िए बेहद रोमांचित तथ्य….

वन विभाग के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से राज्य पाल ने संवाद किया 

ओल्ड पेंशन पर उलझी सरकार 10 साल से कम काम कर रहे कर्मचारी पर कैसे…

कांग्रेस सरकार की महिलाओं को 15 सो रुपए देने वाली योजना खटाई में…*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *