खबर का असर सरकारी डिपो से भरे गए जांच के लिए सैंपल…
दिवाली से पहले वितरित आटे में निकले थे कीड़े…

Asokatime’s… 13 October Shobha
खबर का असर….श्री रेणुका जी ददाहू के सरकारी डिपो में इस माह पहुंची आटे की खेप में कीड़े निकले थे जिसका समाचार अशोका टाइम्स द्वारा प्रकाशित किया गया था। अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए खराब आटे के आज फूड इंस्पेक्टर द्वारा सैंपल्स भरे गए हैं।
बता दें कि दिवाली से ठीक पहले ग्रामीणों को सरकारी डिपो से मिलने वाले आटे के कई बोरियों में कीड़े मिले आटे दिए गए थे। आटे में कीड़े और मोटी मोटी डलिया मिली थी जिसे खाने से शायद जानवर भी मना कर दे।

वहीं जब डिपो होल्डर से इस बारे में बात की गई तो डिपो होल्डर ने आटा वापस लेने से मना कर दिया था।वही इस बारे में जिला डिस्ट्रिक्ट फूड ऑफिसर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत फूड इंस्पेक्टर दादाहु को सैंपल भरने के आदेश दिए गए ताकि ग्रामीणों तक साफ सुथरा और खाने लायक आटा पहुंच पाए।
वही इस बारे में जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर संगडाह ने बताया कि सरकारी डिपो ददाहू से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है देखने में आटा वाकई खराब लग रहा है बाकी जांच उपरांत ही कोई टिप्पणी की जा सकती है।