खनयोल बगड़ा में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद…
छानबीन में जुटी पुलिस….

Ashoka time’s….9 November
मंडी जिला के करसोग खनयोल बगड़ा में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान भोला दत्त पुत्र इंद्र सरण गांव चठाबाई खनयोल बगड़ा तहसील करसोग के रूप में हुई है।

बता दें कि स्थानीय लोगों ने जब शव को सड़क किनारे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा हिट एंड रन का लग रहा है। उधर डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा मंगलवार देर शाम की हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।