29.6 C
New York
Wednesday, August 13, 2025

Buy now

कौन छाप रहा सरकार के नकली बिल…पुलिस ने दर्ज की FIR…जल्द होगी गिरफ्तारी

मतरालियों और गोजर में नए क्रशरों की तरफ उठी उंगलियां….

ASHOKA TIMES…12 JUNE 2024

हिमाचल प्रदेश माइनिंग विभाग के फर्जी बिल छापकर हिमाचल प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का मामला पहले भी हमारे द्वारा उठाया गया है इस मामले में अब माइनिंग विभाग की शिकायत पर पुलिस ने fir दर्ज कर ली है.

सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाने के मामले में पूरुवाला पुलिस स्टेशन में खनन विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है । बता दे की मतरालियों और गोजर, सैनवाला के कुछ क्रशर इस पूरे घोटाले को अंजाम दे रहे हैं हिमाचल प्रदेश सरकार माइनिंग विभाग के फर्जी बिल छाप कर यह पूरा तस्करी का कारोबार चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग के सामने मामला आया था जिसके बाद पूरूवाला पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी जहां पर जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बताया जा रहा है हरियाणा की करीब 8 गाड़ियों से नकली बिल बरामद किए गए हैं इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस और माइनिंग विभाग द्वारा कई बार इन ट्रैकों को पड़कर मामले भी दर्ज किए गए हैं मीडिया में लगातार आने के बाद अब माइनिंग विभाग ने भी कमर कस ली है और नकली बिल छाप रहे क्रशरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं आपको बता दें कि सरकार के फर्जी बिल छापने वाले क्रेशर मालिक जल्द ही सलाखों के पीछे जा सकते हैं जिसमें कई नए क्रेशर मालिक भी है जो रातों-रात सरकार को चूना लगाकर लाखों करोड़ रुपये कमाना चाहते थे।

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पूरूवाला राजेश पाल ने बताया कि फर्जी बिल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है माइनिंग विभाग से फर्जी बिल वैरिफाई करवाए जा रहे हैं और अन्य दस्तावेज भी मांगे गए हैं दस्तावेज मिलते ही जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई पुलिस अमल में लाएगी।

उधर नाम न छापने की शर्त पर कई क्रेशर मालिकों ने बताया कि इस पूरे घोटाले में कई क्रेशर मालिक संलिप्त है वहीं इस मामले में ट्रक ड्राइवरों पर fir दर्ज की जा सकती है उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा इस पूरे खनन तस्करी में मुख्य भूमिका निभाई है उन पर भी पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर मालिकों द्वारा ही यह नकली बिल तैयार किए गए थे ऐसे में पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा पर्दाफाश कर सकती है

मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने भटरोग और मानपुर देवड़ा, मंतरालियों, सैनवाला क्षेत्र के एक दर्जन के करीब नकली बिल पकड़े थे बताया जा रहा है कि भटरोग ओर मानपुर देवड़ा के क्रेशरो के कई नकली और पुराने बिल पकड़े गए हैं यह गाडियां मानपुर देवड़ा के क्रेशरो से बिना बिल के माल भरकर ले जा रही थी जिसको माइनिंग विभाग की टीम ने पकड़ लिया अब एफआईआर दर्ज होने के बाद क्रेशरो मालिको ओर ट्रक मालिको गिरफ्तार होने की तलवार लटक रही है ।

वहीं जिला खनन अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनकी fir दर्ज करने में कहीं दिन लगा दिए ऐसे में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल हो सकता है पुलिस द्वारा सही तरीके से कार्रवाई न करने के कारण ट्रक ड्राइवर भी मौके से फरार हो गए नकली बिल के रैकेट में जितने लोग भी शामिल हैं सबके खिलाफ कानून कारवाई की जानी चाहिए।

कश्मीर सिंह बने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष…

पड़ोसी द्वारा लगाई गई आग से लाखों की अखरोट की फसल स्वाह….

आवश्यक रखरखाव के चलते 14 जून को विद्युत आपूर्ति बंद….

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles