Asokatime’s… 22October
सिरमौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नहान की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंट नाहन में आयोडीन अल्पता विकार दिवस मनाया गया।
भाषण स्पर्धा में सातवीं कक्षा की वैशाली आठवीं कक्षा के करिश्मा व सातवीं कक्षा की सुचेता ने क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत हासिल करी।
वही नारा लेखन में आठवीं के तरुण शर्मा सातवीं के आरूषी व नौवीं कक्षा के सचिन ने कमर पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करा साथ ही चित्रकला में नौवीं कक्षा के स्वपनदीप ने पहला छठी की सिद्धि ने दूसरा और आठवीं की लतनीत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय शर्मा ने विश्व आयोडीन अल्पता विकार दिवस को मनाए जाने के कारणों पर प्रकाश डाला जन शिक्षा व सूचना अधिकारी कमला नेगी ने भी आयोडीन की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।
इस पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सीमा वर्मा ने की है।कमला नेगी ने बताया आयोडीन एक पोषक तत्व है इसकी आवश्यकता हर आयु वर्ग के व्यक्ति को होती है