News

कहीं नेशनल चैंपियन देने वाले भंगानी स्कूल मैदान पर भवन निर्माण…विरोध में उतरे युवा…

स्कूली बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी… बेलचा तसला थामें वीडियो वायरल…

animal image

Ashoka Times…17 August 23 paonta Sahib

किसी भी स्कूल में जितना शिक्षा का महत्व है उतना ही खेल प्रतियोगिताओं का भी महत्व होता है लेकिन भंगानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पर खेल मैदान में बिल्डिंग और रास्ता बनाकर उसे खत्म करने के आरोप युवाओं ने लगाए हैं।

कमलजीत सिंह, संजय चौधरी, संदीप, बलविंदर सिंह, रोबिन आदि युवाओं ने एसडीएम गुंजीत चीमा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा भंगानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रामपाल चौधरी खेल मैदान में रास्ता और बिल्डिंग बनवा कर उसे खत्म करने पर तुले हैं पूरे क्षेत्र में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगानी जैसा मैदान कहीं पर भी नहीं है लेकिन धीरे-धीरे खेल स्पर्धाओं को पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा जब क्षेत्र के युवाओं ने प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बेहद गलत शब्दों का इस्तेमाल किया यहां तक बोला गया कि एसडीएम छोड़ो डीसी के पास भी चले जाओ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल प्रधानाचार्य द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द इस मामले में दखलअंदाजी करें ताकि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम किया जा सके ।

animal image

यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि इस मैदान ने कईं नेशनल चैंपियन दिए हैं तो कई आर्मी में भी पहुंचाए हैं इसी मैदान में बच्चे के खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर जिला और प्रदेश में यहां का नाम रोशन करते हैं राष्ट्रीय स्तर तक यहां के बच्चे जाते हैं लेकिन अब इस मैदान पर प्रधानाचार्य द्वारा जबरन भवन और रास्ता बनाया जा रहा है जिसके कारण यह मैदान और छोटा होता जा रहा है।

बच्चों से करवाई जा रही स्कूल में मजदूरी…

आरोप लगाते हुए युवाओं ने बताया कि सिर्फ इतना ही नहीं बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं की बजाए हाथ में बेलचा तसला देकर मजदूरी करवाई जा रही है जिन कामों के लिए सरकार फंड देती है वहां पर भी मजदूरों को ना बुलाकर बच्चों से काम करवाया जा रहा है उसके विरोध में आज हमने SDM गुंजीत चीमा को ज्ञापन सौंपा है । उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन इस में दखलअंदाजी कर मैदान और खेल प्रतिस्पर्धा ओं के लिए इस पुराने मैदान को बचाए ताकि आने वाले समय में बच्चे यहां पर खेलों में भाग लेकर देश प्रदेश में नाम रोशन कर पाएं।

शिमला लैंडस्लाइड…पत्नी के शव के बाद मिला पति का शव…बेटा अब भी लापता…

8.61 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार…मामला दर्ज कर जांच शुरु

17th अगस्त को स्कूल कॉलेज बंद रहने की फेक न्यूज़ वायरल…

तेंदुए ने बोला गौशाला पर हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *