Ashoka Times….28 May 2025
पोंटा साहिब शिवपुर पंचायत के अंतर्गत एक मंदिर में 65 वर्षीय बाबा सोमगिरि हत्या मामले में फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। बारिकी के साथ फॉरेंसिक टीम के नसीब पटियाल द्वारा मौके से सबूत जुटाए गए हैं। फॉरेंसिक से पहुंचे पटियाल पहले भी कई हत्याओं के मामले में पुलिस की मदद कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि बाबा सोमगिरी ने एक नया चेला अपने साथ रखा था। संदेह है कि यह चेला ही बाबा की हत्या कर फरार हो गया। वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने ना तो बाबा की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई थी और ना ही उसके चेले की, आप पुलिस के लिए भी फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार करना मुश्किल हो जाएगा।