20 C
New York
Monday, August 18, 2025

Buy now

एचईएस इंफ्रा कंपनी के तीन क्रशर एक आरएमसी प्लांट सील… एक क्रशर की परमिशन पर चल रहे थे तीन….

animal image

Ashoka Times….10 july 2024

animal image

जिला सिरमौर….सोमवार शाम को उत्तरी समीप लोहरा में एचईएस इंफ्रा कंपनी के तीन क्रशर, एक मिक्सचर प्लांट व एक आरएमसी प्लांट सील कर दिया।  कंपनी द्वारा एक क्रशर लगाने की परमिशन ली गई, इसकी आड़ में कंपनी ने तीन क्रशर प्लांट लगाए थे इसके बाद हिमाचल प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा उनके तीनों प्रश्नों को सील कर दिया गया है। 

पांवटा साहिब से सिलाई गुम तक बनने वाला नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनियां शुरू से ही विवादों में रही है कंपनियों ने न केवल कानूनी नियमों का उल्लंघन किया है बल्कि आम लोगों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश पर्यावरण क्षेत्र को भी बुरी तरह से दूषित किया है।

AQUA

बता दें कि कंपनी ने आरएमसी प्लांट लगाने की परमिशन किसी और स्थान की ली तथा इसे लगाया गया किसी और स्थान पर।  इसके साथ ही मिक्सचर प्लांट लगाने परमिशन ही नहीं ली गई थी।  एनजीटी के आदेशों पर राज्य पॉल्यूशन बोर्ड ने यह कार्यवाही की है।

हिमाचल प्रदेश राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट को झटका दिया है। फेस 2 के बाद अब फेस 3 का काम कर रही एचईएस इंफ्रा कंपनी के 3 क्रशर, मिक्सचर प्लांट व आरएमसी प्लांट सील कर दिए गए हैं। सोमवार शाम को एसडीएम शिलाई सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

केंद्र सरकार ने 5 वर्ष पूर्व देश के लिए तीन ग्रीन कॉरिडोर स्वीकृत किए थे। जिस से पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 भी ग्रीन कॉरिडोर स्वीकृत हुआ था।  इस प्रोजेक्ट को मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था। जिसके लिए 100 किलोमीटर एरिया के लिए 25-25 किलोमीटर के चार टेंडर कर अलग अलग कंपनियां को दिए गए थे। फेस 2 और फेस 3 की कपनियों ने काम में भारी देरी के चलते यह प्रोजेक्ट एक से दो साल और लटक गया है।  वही हिमाचल प्रदेश राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बिना परमिशन, बिना प्रदूषण नियंत्रण सयंत्र तथा परमिशन किसी अन्य स्थान की प्लांट किसी और स्थान पर लगाने के मामले में सोमवार शाम को उत्तरी में समीप लोहरा में एचईएस इंफ्रा कंपनी के तीन क्रशर, एक मिक्सचर प्लांट व एक आरएमसी प्लांट सील कर दिया।  कंपनी द्वारा एक क्रशर लगाने की परमिशन ली गई, इसकी आड़ में कंपनी ने तीन क्रशर प्लांट लगाए। इसके साथ ही आरएमसी प्लांट लगाने की परमिशन किसी और स्थान की ली गई तथा इसे लगाया गया किसी और स्थान पर।  इसके साथ ही मिक्सचर प्लांट लगाने परमिशन ही नहीं ली गई थी।  एनजीटी के आदेशों पर राज्य पॉल्यूशन बोर्ड ने यह कार्यवाही की है।

विदित रहे कि इस से पहले शुक्रवार को भी फेस टू का कार्य कर रही आरजीवी कंपनी के क्रशर तथा मिक्सर प्लांट को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने सील कर दिया था। एचईएस इंफ्रा कंपनी के पास टिंबी से लेकर श्रीक्यारी तक 25 किलोमीटर का एरिया है। वही इस संदर्भ में एसडीएम शिलाई सुरेंद्र मोहन ने बताया कि एनजीटी और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर क्रशर प्लांट सील किए गए हैं।  उधर जब इस संदर्भ में पांवटा साहिब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि एचईएस इंफ्रा कंपनी द्वारा एक क्रेशर की परमिशन लेकर तीन परमिशन क्रशर लगाए गए थे। इसके साथ ही आरएमसी प्लांट की परमिशन किसी और स्थान की थी। मिक्सर प्लांट की परमिशन ही नहीं ली गई थी, जिसके बाद प्लांट सील कर दिए है।

सिरमौर में एक जुलाई से 31 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण अभियान-सुमित खिमटा*

11 जुलाई‌‌ को इन क्षेत्रों में रहेंगी विद्युत आपूर्ति बाधित…

बस्ती में सोए पड़े परिवार के डेढ़ लाख के गहने ले उड़े बदमाश…पुलिस ने शुरू की जांच

पांवटा साहिब में अवैध लकड़ी बरामद…पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को लिया हिरासत में…

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles