News

आसमानी बिजली का कहर…100 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत…

Ashoka time’s…17 September 23 

animal image

कांगड़ा जनपद में कुछ स्थानों पर मौसम अधिक खराब होने से आसमानी बिजली गिरी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त धर्मशाला के नरवाना के साथ राइजिंग स्टार हिल्स पर करीब 3 से 4 परिवारों के 100 से 150 भेड़ बकरियों की बिजली गिरने से मौत की सूचना प्राप्त हुई है। 

शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को पालमपुर के गलाधार नामक स्थान पर भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। घटना के समय परिवार के दो अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद थे जिन्हे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना उक्त व्यक्तियों के द्वारा पंचायत प्रधान को दी गई, जिनके माध्यम से शवों को वापस लाया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सीएचसी गोपालपुर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और अन्य कानूनी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा हैं, ताकि शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके।

animal image

सर्पदंश से दो की मौत… क्षेत्र में शोक की लहर

माधव ने दर्ज किया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान…

शिशु रोग विशेषज्ञ ने सैनवाला में जांचा 250 स्कूली व बाहरी बच्चों का स्वास्थ्य  

कांस्टेबल को धक्का देकर चोरी का आरोपी हुआ फरार…

पार्षद से बरामद किए नशीले कैप्सूल और अवैध शराब का जखीरा…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *