आर्थिक तंगी IAS बनने के सपने पर पड़ी भारी, यूवती ने की आत्महत्या…
Ashoka Times…4 July 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब के माजरा में एक 20 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली युवती का सपना था कि वह आईएएस बने लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेनब (20) पुत्री मुस्ते हसन निवासी माजरा दोपहर को घर से शिमला मिर्च तोड़ने के बहाने घर से खेत में गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं आई तो उसके परिजन युवती को देखने घर से कुछ दूरी पर खेत में गये तथा जब खेत में जाकर देखा तो खेत में बने टीन शेड में युवती फंदे में झुली हुई थी।
ये क्या बोल गए मंत्री हर्षवर्धन चौहान के बारे में बलदेव तोमर…

जिसके बाद परिजन उसे फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने बीए तक की पढ़ाई की हुई थी तथा वह आईएएस की तैयारियां चंडीगढ़ से करना चाहती थी तथा परिजनों से पैसे मांग रही थी।
बताया जा रहा है कि परिजनों के पास पैसों की व्यवस्था नहीं थी और युवती को लोन लेकर पैसे की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था। लेकिन युवती पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाराज़ थी तथा सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।