Crime/ AccidentNews

अनियंत्रित हो बाइक सड़क से लुढ़क होटल में जा गिरी…दर्दनाक हादसा

Asokatime’s… 18 October 

animal image

जिला शिमला में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे कि देर रात एक बाइक सड़क से लुढ़क कर होटल फरहिल के आंगन में जा गिरी बाइक गिरने की आवाज सुनकर होटल कर्मी बाहर निकला और चालक को गंभीर अवस्था में घायल पाया।तभी तुरंत होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए चालक को आईजीएमसी पहुंचाया लेकिन चिकित्सा द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

animal image

व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी बेमलोई शिमला के तौर पर हुई है

बता दें कि हादसा तेज रफ्तार होने की वजह से पेश आया है वहीं हादसे को लेकर बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *