अनियंत्रित हो ट्रैक्टर ढाक में गिरा… युवक की मौके पर मौत..
Ashoka time’s…27 November

सिरमौर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के गांव गुमटी के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान बलविंदर 26 वर्षीय पुत्र सिंघराज निवासी गुमटी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है बलविंदर गांव के ही एक अन्य युवक के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत से घास लेकर लौट रहा था ट्रैक्टर को पवन नामक युवक चला रहा था गांव के समीप ही सड़क पर एक जगह पवन ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पीछे की ओर लुढ़कने लगा और सड़क के साथ बनी ढाक में जा गिरा।

ट्रक चालक ने छलांग लगाकर जैसे तैसे अपनी जान बचा ली लेकिन उसके साथ बैठे युवक ट्रैक्टर के साथ ढाक में ही गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है