अनावश्यक रुप से खाद्यानों का भण्डारण न करें…घबराहट में अतिरिक्त खरीददारी से बचें…
Ashoka Times….9 May 2025

भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को अवगत करवाया कि पर्याप्त मात्रा में गेहूं चावल और अन्य चीजों का भंडारण सरकार के पास मौजूद है सभी लोगों को अवगत करवाया जाए की घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि भारत तथा पाकिस्तान के साथ चल रहे युद्ध जैसे हालात को मध्यनजर रखते हुऐ कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ आज एक (VC) का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह अवगत करवाया गया कि भारत सरकार के पास खाद्यान्नों (गेंहू तथा चावल) की मात्रा उपलब्ध है। इसलिये आम जन मानस से अपील की जाती है कि घबराहट में अनावश्यक रुप से खाद्यानों का भण्डारण न करें।
यदि बाजार में कोई भी व्यक्ति जमाखोरी/मुनाफाखोरी करता है अथवा मुल्य से अधिक दरों पर आपको खाद्यान्न प्रदान करता है तो इससे सम्बन्धित शिकायत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, के Toll Free No. 1967 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके साथ-साथ आपको यह भी अवगत करवाया जाता है कि जिले में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता है तथा सभी श्रृंखलायें सुचारु रुप से संचालित हो रही है तथा सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी उपलब्ध है।

अतः समस्त जनमानस से अनुरोध है कि घबराहट में अतिरिक्त खरीददारी से बचें। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर, हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनायें रख सकते है।