Zee laborat सेफ जोन लाॅकर से लाखों रुपए चोरी, कैसे और क्यों गायब हुए रूपये…पढ़ें क्या है पूरा मामला…
Ashoka Times…26 मार्च 2024/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के गोंदपुर में स्थित जी-लैबोरेट कंपनी से साढ़े 12 लाख रुपए लॉकर से चोरी होने का मामला सामने आया है । शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की गोंदपुर स्थित Zee laborat फार्मा कंपनी में साढ़े 12 लाख रुपए लॉकर से चोरी होने का मामला सामने आया है कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके कंपनी लॉकर से साढ़े 12 लाख रुपए किसी ने चोरी कर लिये हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कंपनी के सभी सीसीटीवी फुटेज निकाली है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है आखिर कंपनी से साढ़े 12 लाख रुपए चोरी किसने किए बताया जा रहा है कि कंपनी के सेफ जोन में आखिर यह पैसा कौन चोरी कर सकता है।

उधर सूत्र बता रहे हैं कि कंपनी से साढ़े 12 लाख रुपए से अधिक धनराशि चोरी हुई है सूत्रों की मानें तो 70 लाख रुपए से अधिक कि धन राशि कंपनी के लॉकर से चोरी की गई है अब यह देखने वाली बात है कि क्या वाकई कंपनी के लॉकर में 70 लख रुपए थे क्योंकि इतनी बड़ी रकम काश रखना अपने आप में एक विवाद है।
उधर कुछ लोग इस पूरे मामले को लोकसभा चुनावों से जोड़ रहे हैं। क्योंकि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां अपने पैसे को इसी तरह से कम्पनियों में रखती हैं और समय आने पर उस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करती हैं। हालांकि ये जांच का विषय रहेगा कि इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई है।
वही जब इस बारे में कंपनी के एचआर हेड से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी के लॉकर से साढ़े 12 लाख रुपए के करीब चोरी हुए हैं जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। हालांकि जब उनसे 70 लाख रुपए चोरी होने की बात पूछी गई तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया।
वही जब इस बारे में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है कंपनी के सीसीटीवी फुटेज निकाली गई है और पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में निकली है अध्यापकों की भर्ती, करें यहां अप्लाई…
पांवटा साहिब का ऐतिहासिक होली मेला धूमधाम से शुरू, पढ़ें कैसे की जा रही मेले में सुरक्षा ….
समाजसेवी और व्यवसायी लोंगोवाल के पक्ष में उतरे ग्रामीण…झूठी खबर छपने पर पहुंचे पुलिस स्टेशन…