News

Zee laborat कंपनी में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार लाखों रुपए का था मामला…

Ashoka Times…31 March 2024

animal image

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जी लैबोरेट फार्मा कंपनी में हुई लाखों रुपए चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है पुलिस इस युवक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करके लाई है।

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में लाखों रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाब हासिल की है। आरोपी की शिनाख्त 21 वर्षीय विवेक पुत्र धनीराम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दरअसल, मामला 24 मार्च का है जब विवेक फार्मा कंपनी ज़ी लेबोरेटरीज के निहालगढ़ प्लांट के लेखा कार्यालय से साढ़े 12 लाख कैश लेकर फरार हो गया था

चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी की धर पकड़ के लिए पुरुवाला थाना के प्रभारी राजेश पाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

animal image

पुलिस द्वारा जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि विवेक पहले ज़ी लेबोरेटरीज में ही कार्यरत था। जिसके बाद आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने बिजनौर में दबिश दी और आरोपी को काबू कर लिया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 12 लाख रूपए की नकदी भी बरामद कर ली गई है।

वही आपको बता दें कि फार्मा कंपनी से ही कुछ सूत्र लगातार बता रहे थे कि चोरी का मामला 70 लख रुपए के आसपास का है लेकिन कंपनी सिर्फ इतने पैसे की ही कंप्लेंट लिखवा पाई जीतने का वह है रिकॉर्ड पुलिस को सौंप पाए। हालांकि यह जांच का विषय है कि इस पूरे मामले में क्या सच्चाई है।

ऑनलाइन ठगी का शिकार… बैंक कर्मी ने गंवाए करीब सवा दो लाख रुपए

चोरी के मामले में दो संदिग्ध आरोपियों गिरफ्तार…

30 वर्षीय युवक की हत्या… आरोपी गिरफ्तार पूछताछ जारी 

पिता ने कब सोचा था कि बेटे को आखिरी बार देख रहे हैं…संदिग्ध हालात में मिला शव

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात…मेन बाजार से दिनदहाड़े बाइक चोरी… CCTV में चोर कैद

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *