Ashoka time’s….16 September 23
सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू में मोबाइल ट्रेफिक मेजिस्ट्रेट युद्धवीर द्वारा शुक्रवार को MV Act की violation के लिए 35 वाहनों के चालान काटे गए और करीब 30000 ₹ जुर्माना किया गया।
Traffic Magistrate सोनल सिरमौर की इस कार्रवाई के दौरान Drivers में हड़कंप देखा गया और कुछ लोग तो संगड़ाह व नाहन जाने वाली सड़कों पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर उनके जाने का इंतजार करते नजर आए। इससे पूर्व गत 15 जून को मोबाइल ट्रेफिक मेजिस्ट्रेट द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे भी करीब 2 घंटे के भीतर 45 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं।
राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश ने दी श्री रेणुका बोर्ड, जिला सिरमौर, के गठन को स्वीकृत
विवाहित महिला के बाल काट कर मुंह किया काला, वीडियो वायरल, मामला दर्ज… Himachal
निजी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत…
जिला में 97 प्रतिशत पात्र लोगों के बन गये हैं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड -सुमित खिमटा