4 वर्षों से नहीं है सड़क पांवटा साहिब में…
Ashoka Times…8 फरवरी 24 पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में टीसीपी में 4 वर्षों से प्लैनिंग ऑफिसर नहीं होने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर पांवटा साहिब प्रोफेशनल एसोसिएशन (आर्किटेक्चर) के लोग टीसीपी स्टेट हैड़ से मिलने पहुंचे।
इस बारे में जानकारी देते हुए पांवटा प्रोफेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि पिछले चार वर्षो से sada office पांवटा साहिब में प्लानिंग ऑफिसर के नहीं होने के कारण लोगों के काम देरी से हो रहे हैं इसका असर यह है कि जिस काम में सप्ताह लगता है वह एक-एक महीने बाद भी नहीं हो पा रहे हैं ।
वहीं उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब नगर परिषद में भी स्थाई ईओ नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहां पर भी नक्शे पास करवा पाने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के काम में अत्यधिक तेरी के कारण अब उन्हें जवाब दे पाना काफी मुश्किल हो रहा है जिसके लिए वह हिमाचल प्रदेश सरकार से बाहर लगते हैं कि जल्द से जल्द उनके सामान को पूरा किया जाए ताकि शहर के लोग आसानी से अपने काम करवा पाएं।
चोरों ने फिर उड़ाए पानी के मीटर, शहर की सड़कों पर रात भर घूमते हैं संदिग्ध… watch Video
वार्षिक परीक्षाओं के मददेनजर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करे पुलिस विभाग-सुमित खिमटा
स्कूली बच्चों ने गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल,नाहन में हासिल किए आपदा प्रबंधन के कौशल
सदियां बीत जाने के बाद भी संगड़ाह में अपनी रफ्तार से चल रहे हैं डेढ़ दर्जन घराट