Health

TB उन्मूलन के लिए 100 डे टीबी कैंपियन लॉन्च…जड़ से खत्म हो टीबी…SDM 

Ashoka Times….7 December 2024

animal image

शनिवार को स्वास्थ्य खंड राजपुरा सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में 100 डे टीबी कैंपियन लॉन्च किया गया जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम पांवटा साहिब रहे।

इस मौके पर एसडीएम गुंजित चीमा ने इस गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टर को प्रोत्साहित किया कि वह परिवारों में फैली इस बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास करें ताकि लोग अपना जीवन बेहतर तरीके से जी पाएं।

इस बारे में जानकारी देते हुए बीएमओ के एल. भगत ने बताया कि टीबी (TB) उन्मूलन के लिए 100 दिन तक एक कैंपियन लॉन्च किया गया है । जिसमें स्वास्थ्य विभाग की और से स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा वर्कर द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जाएगी। और 100 दिनों तक लगातार कैंपियन की जाएगी।

animal image

अगले 100 दिनों तक आशाएं अपने-अपने एरिया में ऐसे मरीजों का पता लगाएंगी जिन्हें लंबे समय से खांसी है, लगातार वजन गिर रहा है, व हल्का बुखार रहता है, ऐसे सभी बीमार लोगों को टीबी के लक्षणों की जांच कर उनको टीबी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी ।

वही इस बारे में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ठाकुरदास ने बताया कि टीबी मरीजों को और उनके लक्षणों को जानकर उनकी जांच की जाएगी। इस सर्वे के लिए आशा वर्कर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे फील्ड में जाकर सर्वे करेंगी । इस दौरान मरीज को फील्ड में ही एक्स-रे करवाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *