Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

SIU टीम ने गश्त के दौरान एक युवक के कमरे से 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया….

Ashoka Times….19 फरवरी 2025

animal image

जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने एक यूवक के घर में दबिश दी है जहां पर 5.8 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टे के रूप में मिला है।

बता दें कि मंगलवार शाम SIU टीम गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि हितेश कुमार उर्फ़ हैप्पी निवासी गांव उत्तम वाला डॉ. शंभू वाला तहसील नाहन अपने घर से चिट्टे की तस्करी कर रहा है।

सूचना के आधार पर SIU टीम ने तुरंत दबिश दी, जहां उसके कमरे से 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी हितेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत सदर थाना नाहन में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे की जांच को अंजाम दिया जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *