Ashoka time’s…3 May 25
सिरमौर जिला के प्रमुख धार्मिक स्थल हरिपुरधार में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय मां भंगाईणी मेला हरिपुरधार का औपचारिक शुभारंभ SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने किया। माता के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद एसडीएम ने मेला मैदान तक निकलनी छड़ी यात्रा में शामिल होने की परम्परा भी निभाई और मेले मे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय न हो पाने से 5 मई को मेले का समापन स्थानीय विधायक एवं Deputy Speaker विनय कुमार करेंगे। मेला कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि, मेलार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए गए हैं।