News

Police ने किए 560 अफीम के पौधे बरामद…नशे को ना कहें और जीवन को हाँ…

Ashoka Times…..4 may 25 

animal image

जिला सिरमौर के संगड़ाह में पुलिस द्वारा 560 अफीम के पौधे बरामद किए गए इस दौरान व्यक्ति पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया है।

नशे के खिलाफ हमारी जंग में संगड़ाह पुलिस स्टेशन की टीम ने गांव घंडूरी तह. नौराधार निवासी से 560 अफीम के पौधे जब्त किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस दौरान पुलिस विभाग ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि नशे से अपने बच्चों को और खुद को दूर रखें ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *