BusinessNews

PM आवास योजना में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से पात्र लाभार्थियों का होगा नया सर्वेक्षण- सुमित खिम्टा

Ashoka time’s…6 jan 25 

animal image

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत सर्वे हेतु सरकार द्वारा आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है, जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी स्वयं भी सर्वेक्षण कर आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि सर्वे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्तरों पर किया जा सकता है। जिसमें पूरे परिवार का डाटा दर्ज किया जाएगा तथा इसके साथ ही घर का जियो टैग भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्व में नामित/ पंजीकृत सर्वेक्षक पात्र लाभार्थियों के घर जा कर इस मोबाइल एप्लीकेशन से चेहरा प्रमाणीकरण आधार ई-केवाईसी के माध्यम से सर्वे करेंगे तथा इस सर्वे के आधार पर ही पात्र लाभार्थियों को आगामी वर्षों में आवास स्वीकृत किए जाऐंगे।

animal image

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास तिपहिया/चौपहिया वाहन, किसान क्रेडिट कार्ड पच्चास हजार या इससे ज्यादा का हो , जिनके घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो, परिवार की मासिक आय 15 हजार से अधिक हो या अढाई एकड़ व इससे ज्यादा सिंचित भूमी अथवा पांच एकड़ से जयादा असिंचित भूमी, कृषि का तिपहिया या चौपहिया यंत्र, आयकर दाता, उद्यम आयकर दाता एवं सरकार के पास पंजीकृत गैर-ंकृषि उद्यम वाले परिवार इस सर्वेक्षण के लिए पात्र नही होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *