Ashoka Times….13 august 2025
पांवटा साहिब के देई जी प्राचीन राम मंदिर के सामने एक रेहडी लगाई गई थी। जिस पर मुर्गी के पंजे मछली बेची जा रही थी, लेकिन वहां गली के लोगों ने इसका सख्त विरोध किया। सूचना मिलते ही डीएसपी पांवटा साहिब ने लोगों के विरोध को देखते हुए तुरंत इस रेहडी को हटाने के निर्देश दिए।
मोटरसाइकिल सबसे प्राचीन राम मंदिर बिल्कुल सामने किराए पर रहने वाले मद्रासी कॉलोनी के परिवार में मुर्गी के पंजे और मछली के पकोड़े बेचे शुरू कर दिया। आसपास के परिवारों ने इस बात का कड़ा विरोध किया वीडियो बनाकर मीडिया के कई लोगों को भी भेजा। वही सबसे अच्छी बात यह रही कि लोगों के विरोध को देखते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने तुरंत मौके पर पीसीआर भेजी हालात को देखते हुए मंदिर के सामने लगी नॉनवेज पकोड़े की रेहडी को पुलिस ने हटा दिया ताकि शहर का माहौल खराब न हो पाए।