News

NASA के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहुंचे सिरमौर… पुरानी यादें की ताजा…पांवटा साहिब से है संबंध…

Ashoka Times…28 August 23 sirmour

animal image

पांवटा साहिब से संबंध रखने वाले नासा में वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक वर्मा जिला सिरमौर के नवोदय स्कूल पहुंचे, वहां उन्होने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी अपने उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने स्कूल में बच्चों के साथ समय व्यतीत किया।

बता दे की अशोक वर्मा पता साहब से संबंध रखते हैं यह वही नाशा वरिष्ठ वैज्ञानिक है जिनके नाम पर एक क्षुद्रग्रह (Asteroid) का नाम रखा है। डॉ अशोक वर्मा की आरम्भिक शिक्षा नाहन के जुड्डा का जोहड़ नवोदय स्कूल में हुई। इन दिनों वह भारत आये हैं। सोमवार को नाहन के जुड्डा का जोहड़ नवोदय स्कूल में जहां अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। वहीं स्कूल के छात्रों के साथ संवाद भी किया।

लेंसकार्ट है तो मतलब, किफायती दाम और हाई क्वालिटी… अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए पांवटा साहिब शोरूम पर आज ही पधारे….👇

animal image

डॉ अशोक वर्मा भारत के चंद्रयान-1 अभियान में भी कार्य कर चुके हैं। उसके बाद से वह अमेरिका के नासा में बतौर वरिष्ठ वैज्ञानिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ अशोक वर्मा ने बताया कि भारत के चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से सभी भारतवासी गौरवमयी महसूस कर रहे हैं और सबके लिए यह बहुत बड़ी बात है।

बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा सफल होने के लिए जरूर देखें ‘ड्रीम’

डॉ वर्मा ने बताया कि आज वो अपने स्कुल में आये हैं, ताकि बच्चों से विज्ञान सहित उनके कैरियर संबंधी प्रश्नो का निवारण किया जा सके। डॉ अशोक वर्मा ने बताया कि उनका सभी को एक ही संदेश है कि सफल होने के लिए ड्रीम जरूर देखें। कोई भी ड्रीम छोटा या बड़ा नहीं होता और फिर उसी ड्रीम को लेकर अपना शत प्रतिशत परिश्रम भी दें। इसके इलावा नशे से दूर रहना भी बहुत जरूरी है।

एकेएम स्कूल में राखी प्रतियोगिता आयोजित…

प्रधान की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी…

तीन साल में क्रियाशील हो जाएगा बल्क ड्रग पार्क-हर्षवर्धन चौहान

एचआरटीसी,निजी बस की जोरदार भिड़ंत…तीन युवतियां जख्मी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *