25.7 C
New York
Thursday, July 17, 2025

Buy now

MSP पर बिकेगी हिमाचल प्रदेश में शराब… शराब ठेकेदारों को मनमाने रेट पर बेचने की छूट!

Ashoka Times….3 April 2024

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ठेकों में अब अलग-अलग दाम पर शराब बेचने का निर्णय लिया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की तर्ज पर बिक्री करने का फैसला लिया है। अब बोतल पर एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) की जगह एमएसपी (न्यूनतम विक्रय मूल्य) लिखा गया है। कारोबारी को बिक्री के लिए उच्चतम कोई भी दाम नहीं दिया है। उसे स्वयं तय करना होगा कि कितना लाभांश रखते हुए शराब बेचनी है।

पड़ोसी राज्यों से मुकाबले और अवैध शराब की निगरानी के लिए सरकार ने आबकारी नीति में यह बदलाव किया था। अब 1 अप्रैल से नई व्यवस्था लागू हो गई है। कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। किसी ठेके में महंगे दाम पर शराब बेची जा रही होगी तो ग्राहक दूसरे ठेके पर जाकर रेट पता करेगा।

इस परिस्थिति जहां सस्ते दाम पर शराब मिलेगी, ग्राहक वहीं खरीदेगा। नई नीति के तहत एमएसपी से बहुत ज्यादा मार्जिन पर शराब बेचने वाले ठेकेदारों को कार्रवाई के प्रति भी चेताया है। अधिकारियों के अनुसार कुछ वर्ष पहले भी एमएसपी वाली नीति से शराब बिकती थी। अब दोबारा पुरानी नीति लागू कर दी है। नई नीति में ठेकेदारों को प्रतिमाह लेने वाले कोटे की शर्त भी समाप्त कर दी है। इससे कारोबारियों को राहत मिली है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार नए प्रावधान से इस साल करीब 2,800 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2023-24 के दौरान सरकार को 2,600 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था।

रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य, अफसरों के फोन नंबर लगेंगे साथ

ठेकों पर सभी ब्रांड की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है। रेट लिस्ट पर ही संबंधित क्षेत्र के कर एवं आबकारी निरीक्षक का फोन लिखना जरूरी होगा। ऐसा न करने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई होगी। किसी व्यक्ति से शराब कारोबारी बहुत अधिक रेट वसूलता है तो संबंधित अधिकारी को फोन पर इसकी शिकायत की जा सकेगी।

शराब का ब्रांड एमएसपी (न्यूनतम विक्रय मूल्य)

ब्लैक डॉग 1,254

100 पाईपर 1,228

ब्लैंडर प्राइड 856

8 पीएम प्रीमियम ब्लैक 551

रॉयल चैलेंज 560

मुख्यमंत्री सुक्खू के तानाशाह रवैया के कारण कांग्रेस विधायकों ने छोड़ी पार्टी…

जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला में 09 व 10 अप्रैल को नारग में धूमधाम से मनाया जाएगा: डॉ0 संजीव कुमार धीमान…

आवश्यक मुरम्ममत के लिए 4 अप्रैल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद….

चुनावी रैलियों और चुनावी सभाओं के लिए लेनी होगी अग्रिम स्वीकृति-एसडीएम

उत्तराखंड में मिली संगड़ाह के लापता जागर सिंह की Deadbody…..

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles