Ashoka Times…8 September 23
भारत में लेंसकार्ट सबसे तेज ग्रोथ करने वाली चश्मा कम्पनी है जिसने बेहद कम मूल्य पर बेहतरीन क्वालिटी लोगों को दी जाती है देशभर में चश्मे के फ्रेम बेहद महंगे दामों पर बेचे जाते रहे हैं लेकिन मनमर्जी के दामों पर विराम लगाने के लिए लेंसकार्ट एक बेहतरीन कंपनी साबित हुई है इसके रेट बेहद कम है और क्वालिटी उच्च स्तर की मानी जाती है अब लेंसकार्ट का शोरूम पांवटा साहिब में भी खुल गया है जहां पर आप अपनी आंखों की सुरक्षा और खूबसूरती के लिए शोरूम पर आकर अपनी पसंद का फ्रेम और चश्मा खरीद सकते हैं।
लेंसकार्ट की ओर से लोगों के लिए बेहतरीन ऑफर शुरू की गई है जिसमें 60% तक आपको छठ चश्मा पर दी जा रही है इसके अलावा एक के साथ एक चश्मा मुफ्त की ऑफर भी दी जा रही है अगले एक माह के भीतर अगर आप लेंसकार्ट के ग्राहक बनते हैं तो आपको कई की सुविधा लेंसकार्ट की ओर से मिल सकती है।
वही पांवटा साहिब में लेंसकार्ट के शोरूम के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि लेंसकार्ट वर्ल्ड क्लास मैटेरियल का इस्तेमाल करता है हमारे यहां किसी भी तरह की डुप्लीकेसी से बचा जा सकता है बाजार में बिक रहे हल्के फ्रेम बेहद महंगे दामों पर बेचे जाते हैं जबकि उन्ही दामों में आप हाई क्वालिटी फ्रेम और लैंस हमारे यहां से खरीद सकते हैं।
आशीर्वाद के बहाने बाबा ने निकाली अंगुठी, अब बाबा जाएंगे सलाखों के पीछे…
समाज में परस्पर मेलजोल व सद्भाव बढ़ाने में मेलों की अहम भूमिका-हर्षवर्धन चौहान
राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला 26 सितंबर से 28 सितंबर तक
जांच के नाम पर महिला कांस्टेबल ने थाने में उतरवाए कपड़े…