Ias सुमित खिमटा होंगे सिरमौर के नए उपायुक्त…
Ashoka Times…28 April 23
शुक्रवार को आईएएस अधिकारी सुमित खिमटा ने सिरमौर का पदभार संभाल लिया है वह अब सिरमौर के उपायुक्त के तौर पर कार्य करेंगे।

बता दें कि बीते दिनों प्रदेश सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिनमें नाहन के उपायुक्त आरके गौतम का नाम भी शामिल था। सरकार द्वारा राम कुमार गौतम को शिमला में खाद्य आपूर्ति विभाग में निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
जिसके बाद सुमित खिमटा को सिरमौर डीसी नियुक्ति दी गई। बता दें कि सुमित खिमटा नाहन एसडीएम भी रह चुके हैं इसके साथ साथ घुमारवीं में एसडीएम पद पर रहने के साथ-साथ शिमला निदेशालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एचएस से आईएएस बने सुमित लाहौल स्पीति में भी डीसी रह चुके हैं।
खिमटा सिरमौर की तमाम भौगोलिक एवं वस्तुस्थिति से पहले से भली प्रकार परिचित है। बता दें कि सुमित खिमटा जुब्बल के मंडोल गांव के रहने वाले हैं। लाहौल स्पीति को एक आदर्श जिला बनाने और एक बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराने और समस्याओं को निष्पादित करने में भी उनका नाम प्रमुख रहा है। वे स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर भी रह चुके हैं।

सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में भी इमानदारो को झेलना पड़ रहा तबादला दंश….
गेहूं से भरा कटटा चोरी करने पर यूवक गिरफ्तार… police. ने किया कोर्ट में पेश
समय से पहले गंवा रहे यूवा अपनी जान, सड़क नाली और झाड़ियों से मिल रहे शव…!
14 लाख रुपए का सोना लेकर भागने वाले को पुलिस ने कैसे दबोचा…जिला सिरमौर पुलिस ने किया बेहतरीन काम…
गौशाला के सामने तड़प रही गौवंश…
भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु देश भर के 176 स्थानों पर ऑनलाइन