Uncategorized

HRTC. वोल्वो बस के रूट रह गए आधे… प्राइवेट बसों की बढ़ रही संख्या… क्या हिमाचल से गायब हो जाएगी HRTC

Ashoka Times….5 January 2025

animal image

बीते 8 सालों में एचआरटीसी के वोल्वो रूट करीब आधे रह गए हैं जबकि बाहरी राज्यों के ऑपरेटरों द्वारा चलाए जा रहे रूट करीब दोगुने हो गए हैं। मनाली-दिल्ली, शिमला-दिल्ली, धर्मशाला-दिल्ली सहित कई अन्य रूटों पर पहले के मुकाबले वोल्वो सेवाएं कम हो गई हैं। हालांकि निगम ने हिम दर्शन डीलक्स बस सेवा का भी संचालन शुरू किया है।

मनाली-दिल्ली रूट पर पहले जहां एचआरटीसी 7 वोल्वो चलाता था अब 4 ही वोल्वो का संचालन कर रहा है। बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो ऑपरेटर नियमित तौर पर 25 से 30 वोल्वो चला रहे हैं, टूरिस्ट सीजन में इनकी संख्या 150 से 200 वोल्वो रोजाना पहुंच जाती हैं। शिमला-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की वोल्वो सेवा 11 से घटकर 6 रह गई है। हालांकि तीन हिम दर्शन डीलक्स बस सेवा शुरू की गई है। इस रूट पर रोजाना 15 से 20 निजी वोल्वो चल रही हैं।

animal image

धर्मशाला-मैक्लोडगंज-दिल्ली रूट पर पहले निगम की 4 वोल्वो चलती थीं अब एक ही वोल्वो और 2 हिम दर्शन बसें चल रही हैं, जबकि 10 से 15 निजी वोल्वो रोजाना संचालित हो रही हैं। मनाली-चंडीगढ़ रूट पर पहले एचआरटीसी 4 वोल्वो चला रहा था, अब 4 वोल्वो के साथ एक हिम दर्शन बस भी चलाई जा रही है। निजी वोल्वो संचालक इस रूट पर 25 से 30 वोल्वो चला रहे हैं। निजी वोल्वो में एचआरटीसी की तर्ज पर ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। किराया भी एचआरटीसी से कम रहता है। शिकायतों के बाद कई बार परिवहन विभाग कार्रवाई करता है लेकिन नियमित जांच न होने के कारण कुछ दिन बंद होने के बाद निजी वोल्वो संचालन दोबारा शुरू हो जाता है। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) पाबंदियों के चलते बीएस-6 बसों को ही राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की अनुमति के कारण इन दिनों दिल्ली रूट पर वॉल्वो का संचालन प्रभावित चल रहा है।

वीडियो वायरल…. एचआरटीसी चालक ने विडियो वायरल कर चिंता जताई है । एचआरटीसी के एक चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालक बोल रहा है कि प्रदेश के लोग कम किराये के चक्कर में प्राइवेट वोल्वो में सफर कर एचआरटीसी को खत्म करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *