Uncategorized

HRTC ड्राइवर ने की आत्महत्या…..पढ़ें किस पर लगाए गंभीर आरोप….

Ashoka Times…14 जनवरी 2025

animal image

हिमाचल प्रदेश में एक एचआरटीसी कार्यरत ड्राइवर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वाले ने अपने ही उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मंडी जिला के धर्मपुर में एचआरटीसी डिपो में कार्यरत ड्राइवर संजय कुमार द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। संजय कुमार के मरने से पहले परिजनों ने एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें संजय कुमार ने धर्मपुर डिपो के आरएम विनोद कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो में संजय कुमार ने कहा है कि आरएम ने उन्हें 4 महीने से वेतन नहीं दिया। संजय को बार-बार सस्पेंड करने की धमकी दी गई। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने भी मामले जांच बिठा दी है।

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी में तैनात संजय कुमार कुछ महीनें पहले ही ट्रांसफर होकर धर्मपुर आए थे। इसके बाद कुछ दिन पहले ही संजय छुट्टी पर अपने घर कुल्लू चले गए थे। घर जाने के बाद अचानक रविवार को ही संजय कुमार द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सकता।

animal image

उधर एचआएटीसी के धर्मपुर डिपो के आरएम विनोद कुमार ने इन सारे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा संजय को समय समय पर सैलरी दी गई है। उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एचआरटीसी डिवीजन मंडी के डीएम विनोद ठाकुर ने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *