22.5 C
New York
Thursday, August 7, 2025

Buy now

Himachal: सीएम सुक्खू बोले बीजेपी कर रही हिमाचल को आर्थिक रूप से कमजोर…!

कुछ नहीं बदला विकास के मुद्दे आरोप प्रत्यारोप के चलते धूमिल….

Ashoka Times….28 August 2024

मानसून मानसून सत्र का दूसरा दिन भी नेताओं की आरोप प्रत्यारोप की भेंट चढ़ गया सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले प्रदेश की भाजपा हिमाचल को कमजोर करने का प्रयास कर रही दिल्ली जाकर आपदा का पैसा रुकवा कर सरकार पर विकास न करने के आरोप मढ़े जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा-आप दिल्ली जाकर आपदा का पैसा न रुकवाएं। बजट लाने में सहयोग करेंगे तो हम आपके क्षेत्र में खर्च करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दसवें महीने में पुल का शिलान्यास हुआ और 11वें महीने में चुनाव घोषित हो गए। सराज में खूब पैसा खर्च हुआ। मंत्री भी रोते रहे कि उनके क्षेत्र में भेदभाव हो रहा है। आपदा के बाद पीडीए में जो पैसा आना है, उसे लाने में सहयोग करें। दिल्ली जाकर पैसा न रुकवाएं। हम सारा पैसा खर्च कर देंगे। इसमें राज्य की ओर से भी बजट खर्च किया जाना है।

सुक्खू ने यह बात उस वक्त कही, जब जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को थुनाग पुल पर उठाए गए इस प्रश्न पर घेरा। जयराम ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाया कि थुनाग बाजार में पुल का काम शुरू किया गया था। शिकारी माता को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पुल के निर्माण के लिए उन्हाेंने भाजपा सरकार में पुल के लिए बजट की व्यवस्था की। अभी तक पुल में जंजैहली में एबेटमेंट का काम पूरा नहीं किया गया है। एक एबेटमेंट बनाकर काम बंद कर दिया गया है।

यह पुल आज भी वहीं खड़ा है। क्या इस बात को स्पष्ट किया जाएगा कि इस पुल को बनाया जाए। जयराम ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में एक ईंट तक नहीं लगी। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केवल यही पुल नहीं, जो भी पुल आपदा में टूटे हैं, उन्हें बनाने का काम राज्य सरकार ने शुरू किया है। इस पुल की 2.24 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी हुई थी। पुल में जंजैहली की रोड में एबेटमेंट का काम पूरा किया जा चुका है। जयराम जब विक्रमादित्य सिंह के जवाब से असंतोष जताते नजर आए तो मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस पर जवाब दिया।

बल्क ड्रग फार्मा पार्क की कंपनियों से 10 साल बाद लेंगे बिजली, पानी का मार्केट रेट : चौहान

 प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क की कंपनियों से दस साल बाद बिजली और पानी का मार्केट रेट लिया जाएगा। शुरूआत में सरकार तय शर्तों के आधार पर कंपनियों को जमीन, बिजली और पानी देगी। प्रश्नकाल के दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक पार्क का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके लिए सरकार 1,000 करोड़ रुपये देगी। 50 करोड़ की पहली किस्त जारी हो गई है। विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री ने यह जानकारी दी। इस सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में खूब नोकझोंक हुई। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार ने राजनीतिक कारणों से कई फैसले लिए। अब कांग्रेस सरकार भारी मन से कार्यों को आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण काे केंद्र सरकार से मिले 30 करोड रुपये भी वापस करने का ऐलान किया। कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क को हासिल करने के लिए कई कुछ मुफ्त में देने की घोषणाएं हुई।

लूहरी, सुन्नी व धौलासिद्ध बिजली परियोजना को भी ऐसे ही दिया गया। उद्योग मंत्री ने बताया कि सरकार पार्क के प्रोजेक्ट के लिए गंभीर है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 31 मार्च 2026 को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्तूबर से मार्च तक बिजली की कमी होती है और सरकार तब 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदती है। बावजूद सरकार निवेशकों को शर्तों के अनुसार 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देगी। इसके अलावा स्टोर और वेयर हाउस फ्री में उपलब्ध करवाएगी। उद्योग मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। इस प्रोजेक्ट के बनने से प्रदेश में 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने साल 2023 में मुंबई में 2,165 करोड़ रुपये और दुबई में 2,645 करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं। जिन कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया गया है। वह नामी कंपनियां हैं।

जयराम ने केंद्रीय नेताओं को ना बुलाने पर जताई आपत्ति…

 इस दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने पार्क के प्रशासनिक ब्लॉक के शिलान्यास में किसी भी केंद्रीय नेता को नहीं बुलाने को लेकर आपत्ति जताई। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की देन है। शिलान्यास को लेकर ना तो केंद्र सरकार को सूचना दी गई और ना ही किसी को बुलाया गया। जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रोजेक्ट का शिलान्यास पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। अब प्रोजेक्ट के छोटे-छोटे ब्लॉक सरकार अपने बजट से तैयार करने लगी है, ऐसे में केंद्र से किसी को बुलाना जरूरी नहीं है।

कांग्रेस नेता के घर की सड़क बनाने पर खर्च दिए 2.15 करोड़ : बलवीर

चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा ने बुधवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान लोक निर्माण विभाग पर एक कांग्रेस नेता के घर की सड़क बनाने के लिए 2.15 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। बलवीर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से उनके क्षेत्र में एक नेता के घर तक सड़क बनाने के लिए तीन बार विभाग ने मंजूरी दी। अनुसूचित जाति के लिए आने वाले बजट को भी इस काम पर खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी के घर को दोनों साइड से सड़क बनाई गई है। जवाब में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके ध्यान में अभी यह मामला आया है। इसे देखा जाएगा। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles