ED ने किया दो क्रेशर मालिकों को किया गिरफ्तार… मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला…..हिमाचल
Ashoka Times….19 November 2024

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ईडी (ED) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और गिरफ्तार लोग क्रेशर मालिक बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के जिला में ED ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों नादौन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। यह गिरफ्तारी मनी लाँड्रिंग मामले से जुड़ी बताई जा रही है। बताते हैं कि इन दोनों के अलावा ईडी ने दो और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोग स्टोन क्रशर मालिक हैं।
विदित रहे कि ईडी इन दोनों से पिछले काफी लंबे समय से पूछताछ कर रही थी। जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को ईडी ने दिल्ली में इनसे पूछताछ की थी और 18 की शाम को इनका मेडिकल करवाया गया था, जिसके बाद मध्यरात्रि इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि ईडी ने गत जून में हमीरपुर और नादौन सहित अन्य क्षेत्रों में कई व्यावसाईयों के ठिकानों पर रेड की थी। उसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि स्टोन क्रशर मालिकों पर ईडी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
बता दे कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है जहां पर बड़ी धनराशि एक व्यक्ति से रिकवर की गई थी वहीं से हिमाचल प्रदेश के साथ तार जुड़े हैं।