DGP संजय कुंडू की जगह ले सकते हैं SR ओझा…कईं विवादों के चलते कुंडू की छवि हुई धूमिल…
Ashoka Times…17 November 23 Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आईपीएस अधिकारी एसआर ओझा ले सकते हैं। ओझा कुंडू के बैच के ही हैं। डीजीपी कुंडू और एसआर ओझा 1989 बैच के हैं। ओझा पांच साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे। अब लौटकर हिमाचल सरकार के पास अपनी ज्वाइनिंग दे दी है।
इस मामले में सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि कारोबारी की ओर से जो शिकायत की गई है उसमें कांगड़ा में एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा द्वारा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े मामले में एसपी शिमला और एसपी कांगड़ा से स्टेट्स रिपोर्ट तलब की थी। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह सचिव को भी मामले में नोटिस जारी किया था।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू पिछले कई वर्षों से कई बार कंट्रोवर्सी भरे ब्यान जारी कर अपनी छवि को खराब कर चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं पहले भी इनसे सवाल पूछने वाले कई लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी ने प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा की ई-मेल पर शिमला और कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह सचिव को भी मामले में नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 16 नवंबर को निर्धारित की गई है।
इससे पहले संजय कुंडू डीजीपी हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब में 22 जनवरी 2022 को पत्रकारवार्ता के दौरान महिलाओं को लेकर एक गजब ब्यान पर घिरे थे जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को लेकर एक्साइज विभाग के पास जाने की सलाह दी थी। दरअसल एक शराब के ठेके के सामने लगातार महिलाओं की शिकायतें आ रही थी इसके बाद पत्रकार वार्ता में पत्रकार द्वारा उनसे सवाल किया गया था कि शराब के ठेके के सामने लगातार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले आ रहे हैं इसके जवाब में उन्होंने महिलाओं को छेड़छाड़ के बाद एक्साइज विभाग जाने की सलाह दे डाली थी । इस बारे में महिला आयोग को भी शिकायत की गई थी लेकिन सरकार का हाथ होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
इसके अलावा जिला सिरमौर के धौला कुआं में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार द्वारा जब उनसे एक गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो चिड़ गए और वहां से निकलने के बाद पत्रकार पर अपने ही पुलिस महकमें के cid. के सिपाही से झूठी शिकायत दर्ज करवा कर क्षेत्र का माहौल खराब करने जैसी धाराओं के तहत पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बेहद नजदीकी थे और सरकार की शय पर उनके खिलाफ कई शिकायतें भेजी गई थी लेकिन कभी किसी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हमें लगता है कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इस तरह के अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए क्योंकि जहां सबसे ऊंचे पद पर बैठे खाकी अधिकारी मनमानी और क़ानून की हदों से पार जाकर पर्सनल रंजिश निकालने पर उतर आएंगे वहां प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ न्याय व्यवस्था भी बुरी तरह से उखड़ जाएगी।
15 मिनट भी नहीं जी पाए पत्नी के बिना, एक साथ एक चिता पर किया गया अंतिम संस्कार…
DGP पर होगी FIR दर्ज…उठने लगी आवाजें सरकार तुरंत करें पद से मुक्त….
अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में मीडिया….
ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर…व्यक्ति की दर्दनाक मौत… चालक फरार
पांवटा में युवक 6.37g.m स्मैक के साथ गिरफ्तार… मामला दर्ज
तेंदुए ने गाय व दो बछड़ों को बनाया निवाला,फार्मासिस्ट ने किया घटनास्थल का दौरा