सवाल पूछने पर पत्रकारों पर किए झूठे मुकदमे दर्ज… पढ़िए पूरा मामला
Ashoka Times…12 November 23 Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू पिछले कई वर्षों से कई बार कंट्रोवर्सी भरे ब्यान जारी कर अपनी छवि को खराब कर चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं पहले भी इनसे सवाल पूछने वाले कई लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी ने प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा की ई-मेल पर शिमला और कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह सचिव को भी मामले में नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 16 नवंबर को निर्धारित की गई है।
ऩज फार्मास्यूटिकल की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सभी स्वस्थ रहें ऐसी हम कामना करते हैं।
लैबोरेट फार्मास्यूटिकल की ओर से दीपावली की सभी को शुभकामनाएं अपने आसपास सफाई बनाए रखें स्वस्थ रहें।
ZEON लाइफ साइंस….आपके जीवन में खुशियों की बौछार लेकर दीपावली आए…स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।
मामले के अनुसार निशांत ने 28 अक्तूबर 2023 को हाईकोर्ट को ई-मेल के माध्यम से अपने और परिवार की जान को खतरे की बात लिखी है। प्रार्थी ने लिखा है कि वह चिंतित और भयभीत है कि उन्हें या तो पुलिस प्रमुख संजय कुंडू द्वारा मार दिया जाएगा या गंभीर रूप से डराया-धमकाया जाएगा। कारोबारी ने लिखा है कि गुरुग्राम में भी उस पर हमला हो चुका है, जिसमें वह बच गया।
इस मामले की रिपोर्ट को वापस लेने के लिए उस पर दो बाइक सवार व्यक्तियों ने भागसूनाग और मैक्लोडगंज के बीच वाले रास्ते में रोककर धमकाया। ई-मेल के मुताबिक डीजीपी कार्यालय से उसे एक ही दिन में 14 फोन आए। उसे डीएसपी व एसएचओ पालमपुर ने भी फोन किए। एसएचओ पालमपुर ने व्हाट्सएप मैसेज कर बताया कि डीजीपी उससे बात करना चाहते हैं। इसलिए उसे डीजीपी कार्यालय में कॉल कर लेनी चाहिए। कॉल बैक करने पर डीजीपी ने कहा कि निशांत तुम शिमला आओ और मिलो। इस पर जब उसने कहा कि वह क्यों उनसे मिले तो डीजीपी ने कहा कि उसे शिमला आना होगा और उनसे मिलना होगा। ई-मेल के माध्यम से निशांत ने हिमाचल के ही दो रसूखदार लोगों पर उससे जबरन वसूली का दबाव बनाने की बात कही है।
अरुण इलेक्ट्रिकल्स की ओर से सभी को दीपों का त्यौहार दीपावली पर मन की गहराइयों से शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।
इससे पहले संजय कुंडू डीजीपी हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब में 22 जनवरी 2022 को पत्रकारवार्ता के दौरान महिलाओं को लेकर एक गजब ब्यान पर घिरे थे जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को लेकर एक्साइज विभाग के पास जाने की सलाह दी थी। दरअसल एक शराब के ठेके के सामने लगातार महिलाओं की शिकायतें आ रही थी इसके बाद पत्रकार वार्ता में पत्रकार द्वारा उनसे सवाल किया गया था कि शराब के ठेके के सामने लगातार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले आ रहे हैं इसके जवाब में उन्होंने महिलाओं को छेड़छाड़ के बाद एक्साइज विभाग जाने की सलाह दे डाली थी । इस बारे में महिला आयोग को भी शिकायत की गई थी लेकिन सरकार का हाथ होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
दीपावली आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए आपका भविष्य सुरक्षित हो आप स्वस्थ रहें ऐसी हम प्रभु से कामना करते हैं…. DEEPAK BAWEJA… BHAVIJA FEELING STATION PAVTA SAHIB
इसके अलावा जिला सिरमौर के धौला कुआं में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार द्वारा जब उनसे एक गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो चिड़ गए और वहां से निकलने के बाद पत्रकार पर अपने ही पुलिस महकमें के cid. के सिपाही से झूठी शिकायत दर्ज करवा कर क्षेत्र का माहौल खराब करने जैसी धाराओं के तहत पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बेहद नजदीकी थे और सरकार की शय पर उनके खिलाफ कई शिकायतें भेजी गई थी लेकिन कभी किसी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दीपावली उजालों का त्यौहार है सभी के जीवन में उजाले सुरक्षित और स्वस्थ जीवन लेकर आएं यह हमारी ईश्वर से कामना है…
हमें लगता है कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इस तरह के अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए क्योंकि जहां सबसे ऊंचे पद पर बैठे खाकी अधिकारी मनमानी और क़ानून की हदों से पार जाकर पर्सनल रंजिश निकालने पर उतर आएंगे वहां प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ न्याय व्यवस्था भी बुरी तरह से उखड़ जाएगी।