Degree College को मिले चार असिस्टेंट प्रोफेसर…
Ashoka Times…5 July 23 sirmour

जिला सिरमौर के संगड़ाह कॉलेज में Science व Comarce के सभी पद लंबे अरसे से खाली पड़े हुए थे। अब जाकर कॉलेज में प्रोफेसर की नियुक्ति हो पाई है।
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के लिए आज 4 विषयों के शिक्षक अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां हुई है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष शुरू हुई कॉलेज केडर सहायक आचार्य की भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित English के प्रो ओपी शर्मा, कैमेस्ट्री की प्रो कविता, Music की प्रो रश्मि व संस्कृत के सहायक प्रोफेसर चंद्र कुमार के आज ही Order हुए है।
गौरतलब है कि, यहां विज्ञान व वाणिज्य के सभी पदों सहित आर्ट्स के 2 विषयों के पद काफी अरसे से खाली चल रहे थे। खाली पदों को लेकर महाविद्यालय में 2 बार Chain Hunger Strike कर चुके छात्र संगठन ABVP के पदाधिकारियों ने इन नियुक्तियों पर खुशी जताई। संगड़ाह College में कला संकाय के Political Science के साथ-साथ Chemistry के अलावा Science व Comarce के भी सभी पद खाली पड़े हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, 30 जून से महाविद्यालय में Addmission जारी है और 18 जुलाई से Classes शुरु होगी।

गौरतलब है कि, नागरिक उपमंडल संगड़ाह से इसी साल जहां 9 महाविद्यालय सहायक प्रोफेसर चुने गए हैं, वहीं 2006 में शुरू हुए राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह से अब तक 8 एसिस्टेंट प्रोफेसर निकल चुके हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के नेता स्थानीय सहायक आचार्यों को भी यहां नियुक्ति दिलाने में नाकाम रहे। इसके साथ-साथ गत वर्ष शुरू हुए उपमंडल संगड़ाह के राजकीय महाविद्यालय नौहराधार में भी अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास व राजनीतिक विज्ञान के सहायक आचार्यों के नियुक्ति के order हुए हैं और प्रतिनियुक्ति के शिक्षकों के सहारे पढ़ रहे स्थानीय छात्रों में काफी उत्साह है।
जल शक्ति विभाग का कारनामा भारी बारिश में ही उखाड़ दी सड़क…तोड़ दी पानी की लाइनें…
पेड़ में फांसी लगाकर दी अपनी जान… ग्रामीण दर्दनाक हादसे के सदमे में
346 ग्राम नशीले पदार्थ गांजा के साथ महिला को किया गिरफ्तार…
सड़क हादसे में महिला ने तोड़ा मौके पर ही दम…अन्य गंभीर घायल