Ashoka Times…31 may 2025
आज डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में विश्व तम्बाकू निषेधक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापकों और विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यालय की अध्यापिका रीना गोयल ने इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि तम्बाकू एक सामाजिक बुराई होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं। हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए और आदतें ऐसी डालनी चाहिए जो हमारे लिए लाभप्रद हो। विद्यालय के अध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि नशा पूरे परिवार की मानसिक शांति और आर्थिक संकट का कारण बनता हैं , और जब नशा करने के लिए नशा करने वाले को पैसे नही मिलते तब वह कई बार चोरी आदि जैसे अपराध के रास्ते पर भी चल पड़ते है।
विद्यालय के अध्यापक धनवीर शर्मा ने कहा कि हम सबको ये पता हैं कि आज विश्व तम्बाकू निषेधक दिवस है । परन्तु इसको सिर्फ मनाने से काम नहीं चलेगा हम सभी को प्राण लेना पड़ेगा कि हम न अपने आप नशा करेंगें और न ही दूसरों को करने देंगें।
हम सभी इसका पूर्ण सामाजिक बहिष्कार करेंगें। विद्यालय की अध्यापिका कुसुम शर्मा ने कहा कि नशा एक धीमा जहर हैं, हमको ऐसे लोगों की कभी संगति नहीं करनी चाहिए जो कोई नशा करते हैं।क्योंकि अधिकतर लोग बुरी संगति के कारण ही नशे के दलदल में फंसते है। विद्यालय की दसवीं की छात्रा आदित्यी ने कहा “उस दिन अपनी खुशियों को जला बैठे जब पहली बार छुपकर सिगरेट को जला बैठे , अपने ही घर की खुशियों को तबाह कर बैठे दिल बार-बार रोया जब हम एक कश लगा बैठे” विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र हर्षित शर्मा ने कहा कि तंबाकू की सिगरेट बीडी ,सब है मौत को खरीदिए इनसे जितना दूर रहेंगें उतनी लंबी होगी जिंदगी। विद्यालय की छात्रा सुहानी ठाकुर ने कहा कि आदत नहीं हैं , ये अच्छी , तू पहचान ले , जानलेवा हैं , धुम्रपान ये बात तू जान लें । कैंसर नहीं केंसर का दम हैं दाने – दाने में ऐ मेरे दोस्त छोड़ दे ये शौक। सुहानी शर्मा ने कहा कि नशा हमारी न केवल आर्थिक स्थिति खराब करता हैं अपितु एक सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ हमारे अच्छे स्वास्थ्य को भी खा जाता है। विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी ने कहा कि नशे में लिप्त व्यक्ति अपने साथ-साथ अपने मां बाप और सारे परिजनों को भी जीते जी मार देता है। इसका त्याग करना चाहिए और इससे दूर रहना चाहिए ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने विद्यालय के विद्यार्थियों को नहीे से दुष्प्रभाव से अवगत करवाया उन्होंने कहा कि नशा न केवल एक सामाजिक बुराई हैं बल्कि नशा करने वाला इन्सान अपना स्वास्थ्य , पैसा , दिमाग और सामाजिक सम्मान सब खत्म कर देता हैं । उसके कारण उसके माता-पिता उसके सम्बन्धित सभी लोगों को गहरी पीड़ा का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने न केवल नशा न करने का प्राण लिया। बल्कि उन्होने ये शपथ भी ली की वह अपने घर , आस-पास और सम्पूर्ण समाज में भी सबको नशा न करने के बारे में जागरूक करेंगें ।
इस अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू की स्कूल प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल , समस्त स्टाॅॅफ और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे ।