BusinessNews

DAVN. पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व हिंदी दिवस…सुहानी रही प्रथम….

Ashoka time’s- 10 January 2025 

animal image

अक्सर प्राइवेट स्कूलों में हिंदी को दोयम दर्जे पर रखा जाता है। जिसके कारण बच्चे कभी यह नहीं जान पाते कि उनकी हिंदी भाषा कितनी विस्तृत और सम्मानिए हैं।

लेकिन जिला सिरमौर में एक स्कूल ऐसा भी है जिसने शुक्रवार को विश्व हिन्दी दिवस अपने स्कूल के बच्चों के साथ मनाया , DAVN. पब्लिक स्कूल ददाहू में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा नवीं व दसवीं के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इसमें सुहानी ठाकुर ने प्रथम , दिव्यांषी ठाकुर ने द्वितीय और आदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस भाषण प्रतियोगिता का विषय हैं , वर्तमान में हिन्दी की दषा व दिषा। कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी भाषा पर प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें हर्षित षर्मा ,अक्षत गोयल और धैर्य की टीम प्रथम , रीवा , साक्षी और परिधि की टीम द्वितीय और , अर्चिता ,अन्वी तोमर द्वितीय और परीक्षित की टीम तृतीय स्थान पर रही । कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एकल हिन्दी गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था विद्यार्थियों को हिन्दी में गीत गाना था । इस प्रतियोगिता में गुनगुन ने प्रथम , मानवी ने द्वितीय और इषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पहली से दूसरी के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी गानो पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं विद्यार्थियों को हिन्दी गाने पर नृत्य प्रस्तुत करना था।

animal image

इस प्रतियोगिता में प्रियल ने प्रथम , आराध्या ने द्वितीय और गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एल0के0जी0 ओर यू0के0जी0 के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी कविता पाठ मुकाबले का आयोजन किया गया था , विद्यार्थियों को किन्ही तीन हिन्दी कविताओं का पाठ करना था । इस प्रतियोगिता में कक्षा एल0के0जी0 में अभ्युदय ने प्रथम , वैभव ने द्वितीय और प्रियांषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता में कक्षा यू0के0जी0 में हेरम्बिका ने प्रथम , वैष्णवी और मन्नत ने द्वितीय और वेदिक और सानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने बताया कि आज विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका एकमात्र मकसद विद्यार्थयों में अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति लगाव , जागरूकता और गर्व को बढाना है। विद्यालय प्रषासन सभी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए वचनबद्व हैं , विद्यालय में समय-समय पर इसी प्रकार की सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियां होती रहती हैं भविष्य में में इसी प्रकार की सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियां विद्यालय में जारी रहेगी और प्रधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ को इस भव्य आयोजन के प्रबन्ध और सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई दी , और सभी विद्यार्थियों , और विद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की । डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू, जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022

9418182257, 9816852257

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *